नोटबंदी. एक माह बाद भी कम नहीं हो रही लोगों की परेशानी
Advertisement
एटीएम के बाहर हर रोज लग रही कतारें
नोटबंदी. एक माह बाद भी कम नहीं हो रही लोगों की परेशानी एसबीआइ के एटीएम में खड़े लोग. गोड्डा : नोटबंदी प्रकरण के ठीक एक माह बीत जाने के बाद भी आम लोगो की परेशानियां कुछ कम नही हुयी है. मालूम हो कि पिछले माह ठीक एक माह पूर्व आठ नवंबर को ही प्रधानमंत्री ने […]
एसबीआइ के एटीएम में खड़े लोग.
गोड्डा : नोटबंदी प्रकरण के ठीक एक माह बीत जाने के बाद भी आम लोगो की परेशानियां कुछ कम नही हुयी है. मालूम हो कि पिछले माह ठीक एक माह पूर्व आठ नवंबर को ही प्रधानमंत्री ने पांच सौ व हजार के नोट के नोटबंदी का एलान किया था. इसके बाद से ही एक माह पूरे हो गये है. 30 दिन बीतने के बाद भी जिले के लोग नोटबंदी की जद से बाहर नही आ पाये है. अब भी नोटो के लिये लंबी लाइने लग रही है. सुबह होते ही एटीएम मे आये दिन लोगों की लंबी कतार खड़ी हो जाती है.
सामान्य हालत अभी भी नही है.कैश की कमी के कारण जिले मे मुख्य रूप से एसबीआइ के एटीएम ही काम कर रहे हैं. अधिकांश एटीएम मे कैश की कमी के कारण बंद पड़े है या फिर काम नही कर रहे हैं. गुरुवार को जिला मुख्यालय मे एटीएम मे मारामारी रही. लंबी कतारें एटीएम के सामने खड़ी देखी गयी. मालूम हो कि नोटबंदी प्रकरण के बाद बैंक के एटीएम से एक बार मे सिर्फ दो हजार रुपये के निकासी की ही छुट दी गयी है. इसके कारण लोगो को कम राशि मिलने पर परेशानी झेलनी पड़ रही है.
शुरूआती दिनो मे तो लोगो ने कम खर्चे मे काम चलाया लेकिन अब राशि की किल्लत के कारण लोग आये दिन राशि निकालने के लिये बैंको मे खड़ा हो जा रहे है. राशि निकालने मे ही कई लोग परेशान है.कुल मिलाकर अब तक स्थिति समान्य नहीं हुये है .लोगों को एक माह बाद भी पैसे पैसे के लिए मौहताज होना पड़ रहा है. बैंको में कम राशि मिलने पर परेशानी होना स्वाभाविक है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement