28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन कोयला फैक्टरी में सीआइडी ने की छापेमारी

मिहिजाम में अवैध कोयले के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई चार ट्रक जब्त मिहिजाम : मिहिजाम व बंगाल के सीमा पर स्थित हांसीपहाड़ी स्थित कोल प्लांट में अपराध अनुसंधान विभाग की टीम ने रविवार की शाम छापेमारी की. सीआइडी, रांची मुुख्यालय से आयी दो सदस्यीय टीम के साथ स्थानीय पुलिस भी छापेमारी की कारवाई में […]

मिहिजाम में अवैध कोयले के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

चार ट्रक जब्त
मिहिजाम : मिहिजाम व बंगाल के सीमा पर स्थित हांसीपहाड़ी स्थित कोल प्लांट में अपराध अनुसंधान विभाग की टीम ने रविवार की शाम छापेमारी की. सीआइडी, रांची मुुख्यालय से आयी दो सदस्यीय टीम के साथ स्थानीय पुलिस भी छापेमारी की कारवाई में शामिल थी. टीम का नेतृत्व सीआइडी डीएसपी रवींद्रनाथ राय कर रहे थे. पुलिस ने ग्लोबल सॉफ्ट कोल इंटरप्राइजेज, डाॅल्फिन कोल इंटरप्राइजेज तथा एनर्जी कोल इंटरप्राइजेज में छापेमारी की. मौके से चार ट्रक जब्त किया, जिसमें तीन ट्रकों में कोयला लदा था.
अवैध कोयले के व्यापार की मिली थी जानकारी : मौके से वहां काम कर रहे दो मजदूर बबलू कुमार व सैफुल शेख तथा एक ट्रक चालक संजय यादव को हिरासत में लिया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मौके पर फैक्टरी के संचालक वहां मौजूद नहीं थे. सीआइडी को वहां पाये गये कोयले के कागजात को किसी ने नहीं दिखा पाया. सीआइडी को उक्त फैक्टरियों में वैध कोयले के आड़ में अवैध कोयले के व्यापार इसके संचालकों द्वारा किये जाने की पुख्ता सूचना मिली थी. इसी सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी. पुलिस ग्लोबल कोल फैक्टरी के संचालक मुन्ना मंडल, सुनील सिंह, पिंटू जैन तथा एनर्जी कोल के चिक्कु उर्फ कैलाश प्रसाद साव तथा डाल्फिन कोल के सतपाल यादव की तलाश में लगी है. छापेमारी की इस कारवाई से कोयले व्यापार से जुड़े कारोबारियों में हड़कंप मचा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें