क्राइम. सुंदरपहाड़ी लूटकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन
Advertisement
बाइक के साथ एक गिरफ्तार
क्राइम. सुंदरपहाड़ी लूटकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन अनुसंधान के क्रम में मोबाइल को जमनी पहाड़पुर के अमित कुमार बगवै के पास से बरामद किया लूटा गया मोबाइल में ही सिम लगाकर प्रयोग कर रहा था मित कुमार बगवे को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा गोड्डा : सुंदरपहाड़ी में पिछले दिनों हुए लुटकांड का […]
अनुसंधान के क्रम में मोबाइल को जमनी पहाड़पुर के अमित कुमार बगवै के पास से बरामद किया
लूटा गया मोबाइल में ही सिम लगाकर प्रयोग कर रहा था
मित कुमार बगवे को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा
गोड्डा : सुंदरपहाड़ी में पिछले दिनों हुए लुटकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. लूटकांड की प्राथमिकी 57/16 के तहत दर्ज करायी गयी थी. प्राथमिकी पथरगामा के आशीष कुमार गुप्ता ने दर्ज करायी थी. थाना प्रभारी जर्नादन सिंह ने बताया कि घटना पिछले माह सितंबर का है. सूचक आशीष कुमार गुप्ता सुंदरपहाड़ी होते हुये पथरगामा जा रहा था. वह मानिक बथान व दियोजारी के बीच अन्यत्र रुका था. इसी बीच अज्ञात चोरों ने बाइक को उड़ा लिया. अपराधी दो व तीन की संख्या में थे.
आशीष ने मामले की जानकारी सुंदरपहाड़ी थाना को दी. पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में मोबाइल को जमनी पहाड़पूर के अमित कुमार बगवै के पास से बरामद किया. लूटा गया मोबाइल में ही सीम लगाकर प्रयोग कर रहा था. अमित कुमार बगवे को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. संयोग से आशीष का मोबाइल डिक्की में ही छूट गया था. इसी आधार पर पुलिस ने मोबाइल के आधार पर अपराधी का पता लगाया. वहीं अन्य अपराधियों को पकड़ने के फिराक में भी पुलिस लगी है. कांड के अनुसंधानक रामबदन सिंह ने अनुसंधान कर आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement