28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जोनल कमांडर के चार अन्य सहयोगी भी धराये, दो कार, दो पिस्तौल, सात मोबाइल व नक्सली साहित्य भी मिला

इनकी गिरफ्तारी 1. मिथिलेश मंडल उर्फ जगदीश उर्फ मोछू उर्फ मोटा उर्फ भंडारी (32), मरगीडीह, थाना गांडेय, गिरिडीह 2. अजय कुमार मंडल, ग्राम पंचनतांड, थाना अहिल्यापुर, गिरिडीह 3. श्रीराम राम, गोपडीह मांडन, बांका, बिहार 4. सन्नी कुमार, ठाड़ी दुलमपुर, कुंडा, देवघर 5. चंदन कुमार सिंह उर्फ छोटुवा, ग्राम कोरने, चंद्रमंडीह, जमुई, बिहार सुंदरपहाड़ी से ही […]

इनकी गिरफ्तारी

1. मिथिलेश मंडल उर्फ जगदीश उर्फ मोछू उर्फ मोटा उर्फ भंडारी (32), मरगीडीह, थाना गांडेय, गिरिडीह
2. अजय कुमार मंडल, ग्राम पंचनतांड, थाना अहिल्यापुर, गिरिडीह
3. श्रीराम राम, गोपडीह मांडन, बांका, बिहार
4. सन्नी कुमार, ठाड़ी दुलमपुर, कुंडा, देवघर
5. चंदन कुमार सिंह उर्फ छोटुवा, ग्राम कोरने, चंद्रमंडीह, जमुई, बिहार
सुंदरपहाड़ी से ही संताल में नक्सली गतिविधियां चला रहा था मिथिलेश
गोड्डा : दुमका में गिरफ्तार नक्सली जोनल कमांडर मोछू दा का मुख्य रूप से संबंध सुंदरपहाड़ी से था. सुंदरपहाड़ी में ही रहकर वह संताल परगना रेेंज में नक्सली गतिविधियां चला रहा था. पिछले माह अक्तूबर में भेलपहाड़ी में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में मुख्य रूप से मोछू ही शामिल था. मोछू दा उर्फ मिथलेश मंडल मूलत: गिरीडिह जिले का रहने वाला है. पिछले दो सालों से वह इस क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों का नेतृत्व कर रहा था. इसे संताल परगना में नक्सली कमांड सौंपा गया था.
मिली जानकारी के अनुसार मोछू दा की टीम में कुल 11 नक्सली हैं. इसका दस्ता इस क्षेत्र में घूमकर नक्सली गतिविधियों को अंजाम दे रहा था. गोड्डा पुलिस को भी मोछू दा की तलाश है. भेलपहाड़ी में नक्सली मुठभेड़ में यह मुख्य रूप से वांटेड था. पुलिस को इस बात की सूचना प्राय: मिलती रहती थी.
सुंदरपहाड़ी से ही…
एसडीपीओ अभिषेक कुमार ने पूछे जाने पर बताया कि नक्सली मोछू दा मुख्य संचालनकर्ता था. वह आये दिन इस क्षेत्र में ही रहकर गतिविधि में संलिप्त था. पुलिस को इस बात की भनक थी. इसलिए मामूली-सी सुगबुगाहट पर ही पुलिस इस क्षेत्र में लगातार एलआरपी कर इनलोगों को खदेड़ देती थी. उन्होंने बताया कि भेलपहाड़ी मुठभेड़ में महिला नक्सली भी थी. पुलिस ने महिला नक्सली के गोली लगने से घायल होने की सूचना भी दी थी. गोड्डा पुलिस ने मोछू दा के गिरफ्त में आने के बाद राहत की सांस ली है. पुलिस को पकड़ाये नक्सली से और भी राज निकलने की संभावना है.
पिछले माह भेलपहाड़ी में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में था शामिल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें