आक्रोश दिवस. नोटबंदी के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाला विरोध मार्च, जिलाध्यक्ष ने कहा
Advertisement
केंद्र ने लाया आर्थिक इमरजेंसी जैसे हालात
आक्रोश दिवस. नोटबंदी के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाला विरोध मार्च, जिलाध्यक्ष ने कहा नोटबंदी के खिलाफ सोमवार को गोड्डा का सियासी माहौल गरम रहा. एक तरफ कांग्रेस ने केंद्र पर निशाना साधा, तो दूसरी तरफ सर्वदलीय महासभा में भी नोटबंदी के फैसले की निंदा करते लाइन में मरे लोगों को शहीद का दरजा दिने […]
नोटबंदी के खिलाफ सोमवार को गोड्डा का सियासी माहौल गरम रहा. एक तरफ कांग्रेस ने केंद्र पर निशाना साधा, तो दूसरी तरफ सर्वदलीय महासभा में भी नोटबंदी के फैसले की निंदा करते लाइन में मरे लोगों को शहीद का दरजा दिने की मांग विपक्षी पार्टियों के नुमाइंदों ने की है. प्रधानमंत्री पर देश को गुमराह करने का आरोप लगाया.
गोड्डा : केंद्र सरकार द्वारा किये गये नोटबंदी के खिलाफ सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध मार्च निकालकर सरकार पर जमकर निशाना साधा है. स्थानीय कांग्रेस कार्यालय से कारगिल चौक तक कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्ती लेकर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध मार्च सिदो कान्हू परिसर में नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गयी. मार्च का नेतृत्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपिका पांडेय सिंह ने किया. जिलाध्यक्ष श्रीमति पांडेय ने कहा कहा कि मोदी सरकार ने बिना किसी तैयारी के नोटबंदी का फैसला लेकर देश के गरीब, किसान, मजदूर व आमजनों को परेशानी में डाल दिया. देश में अघोषित आर्थिक इमरजेंसी जैसे हालात पैदा हो गये हैं.
कालेधन के नाम पर की गयी नोटबंदी से कालाधन तो नहीं आया, मगर देश की आम जनता के समक्ष गंभीर चुनौतियां पैदा हो गयी. कितने मर गये, कितनों ने इलाज के आभाव में दम तोड़ दिया तो और कितनों के समक्ष खाने-पीने की समस्या हो गयी. सरकार ने निर्णय लेने से पहले कोई होमवर्क नहीं किया और देश की भावनाओं के साथ खेलने का काम किया है. एक कदम और बढ़कर खुद अपनी पीठ को थपथपाने के लिए लोगों की संवेदना से खेलने के लिए 95 वर्षीय बूढ़ी मां को लाइन में खड़ाकर नोट निकलवाया. केवल अमीरों को अमीर बनाने तथा दो राज्यों में चुनाव के लिए कार्ड खेला गया है.
दो मिनट का मौन रखा : कार्यक्रम के दौरान नोटबंदी के दौरान पैसे के अभाव में मृत लोगों के प्रति दो मिनट का मौन रखते हुए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. कहा कि सरकार मृतकों के परिवार को मुआवजा दें. तथा उन्हें शहीद घोषित करें. कार्यक्रम में सकील अहमद, सत्यजीत सिंह बॉबी, सोनी सिंह, सुमित कुमार बिट्टू, तापस घोषाल, दिनेश यादव, ज्योतिंद्र झा, ऋषिकेश भारदवाज, बाबर अंसारी कुर्बान अंसारी, अभय जायसवाल, अब्दुल गौस रब्बानी मुख्य रूप से उपस्थित थे. पोड़ैयाहाट प्रतिनिधि के अनुसार नोटबंदी से आमजनों को हुई परेशानी के विरोध में कार्यकर्ताओं ने पीएम का पुतला फूंका. नेतृत्व करते प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष जयकांत यादव ने कहा कि सरकार के पास जनकल्याणकारी काम शब्दकोष में नहीं है. बिना तैयारी के ही नोटबंदी का फैसला कर लोगों को परेशान किया गया है. मौके पर कांग्रेसी सत्यनारायण साह,कैलाशपति,सुमित्रा देवी,जीवन अंसारी, सुनीता देवी, ग्यासुद्दीन आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement