प्रमाण पत्र नहीं बना तो छात्रवृत्ति से हो जायेंगे वंचित
Advertisement
बीएड के छात्रों ने डीसी को सौंपा आवेदन
प्रमाण पत्र नहीं बना तो छात्रवृत्ति से हो जायेंगे वंचित गोड्डा : बीएड के दो दर्जन से अधिक छात्र छात्रवृत्ति की मांग को लेकर बुधवार को उपायुक्त व जिला कल्याण पदाधिकारी से मिले. इस दौरान छात्रों ने बताया कि निवासी व जाति प्रमाण पत्र बनाने में हो रही देरी से परेशानी हो रही है. 30 […]
गोड्डा : बीएड के दो दर्जन से अधिक छात्र छात्रवृत्ति की मांग को लेकर बुधवार को उपायुक्त व जिला कल्याण पदाधिकारी से मिले. इस दौरान छात्रों ने बताया कि निवासी व जाति प्रमाण पत्र बनाने में हो रही देरी से परेशानी हो रही है. 30 नवंबर तक छात्रवृत्ति का फार्म भरा जाना है. अधिकांश छात्रों का जाति व निवासी प्रमाण पत्र जारी नहीं हो पाया है. ऐसे में छात्र छात्रवृत्ति का लाभ लेने से वंचित हो जायेंगे. छात्र नेता रंजीत कुमार ने बताया कि ऐसे सैकड़ों छात्र है,
जो अपनी जमीन को गिरवी रखकर बीएड का फार्म भरे हैं. ऐसे में छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिलती है, तो छात्रों को परेशानी होगी. छात्रों ने बताया कि छात्रवृत्ति का फार्म भरे जाने के लिये हाल में बनाये गये जाति व निवासी प्रमाण पत्रों की आवश्यकता होती है. ऐसे में फिलहाल सभी छात्रो का छात्रवृति प्रमाण पत्र बनाया जाना संभव नहीं है. इसीलिए सभी छात्रों ने फाॅर्म भरे जाने की समय सीमा बढ़ाने व ऑफ-लाइन तरीके से जाति व निवासी प्रमाण पत्र निर्गत कराने की मांग की है. इसको लेकर ही बुधवार को छात्र उपायुक्त से मिले तथा जिला कल्याण पदाधिकारियो को भी अपनी परेशानियों से अवगत कराया. इस अवसर पर छात्र त्रिवेणी संगम, अमित कुमार मंडल, अजीत कुमार, प्रेम प्रकाश मुर्मू, रवि कांत, नंदलाल चौधरी, रंजन कुमार, जितेंद्र कुमार, इकबाल अंसारी आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement