किसानों की समस्या का हो निदान
Advertisement
17 नवंबर को किसान संघर्ष समिति करेगा प्रदर्शन
किसानों की समस्या का हो निदान बालू घाटों के सीमांकन व दिसंबर तक हर हाल में धान क्रय केंद्र खोलने की मांग गोड्डा : किसानों की समस्या को लेकर किसान संघर्ष समिति 17 नवंबर को उपायुक्त के कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन करेगी. इसको लेकर बुधवार को अशोक स्तंभ पर किसानों की बैठक आयोजित की गयी. […]
बालू घाटों के सीमांकन व दिसंबर तक हर हाल में धान क्रय केंद्र खोलने की मांग
गोड्डा : किसानों की समस्या को लेकर किसान संघर्ष समिति 17 नवंबर को उपायुक्त के कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन करेगी. इसको लेकर बुधवार को अशोक स्तंभ पर किसानों की बैठक आयोजित की गयी. इास दौरान आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. किसान नेता श्रीमंत पंजियारा ने बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान किसान नेताओं ने कहा कि जिले मे्र बगैर सीमांकन के बालू का उठाव किया जा रहा है. इसके परिणाम स्वरूप खेतों में सिंचाई व्यवस्था नदारद है.
वहीं किसान बुरी तरह प्रभावित हैं. इसके अलावा दिसंबर माह में धान क्रय केंद्र खेाले जाने की मांग. सभी जरूरतमंद परिवारों को राशन कार्ड अविलंब देने, रेल व अन्य योजनाओं में ली जा रही जमीन के एवज में तत्कालिन उपायुक्त के रवि कुमार द्वारा घोषित दर पर जमीन का मुआवजा तय करने आदि मांग की गयी. संयोजक अरुण सहाय ने बताया कि किसानों को इन सभी मामलों को लेकर आंदोलन करने की जरूरत है. अब तक की सरकारों ने किसानों को सिर्फ ठगने का काम किया है.
बालू के सवाल पर सिर्फ जिले में खानापूर्ति होती आयी है. 13 नवंबर को जगद्धात्री झा के नेतृत्व में तिरंगा झंडा लेकर किसानों जुलूस निकालेंगे. इस अवसर पर बुद्धिनाथ पंजियारा, आशुतोष महतो, दिनेश मरीक, मनोज कुमार कुशवाहा, सुनील मरांडी, रंजीत कुमार, जयप्रकाश सिंह, कालीचरण महतो, बमशंकर सिंह, मो शफीक, संजय मंडल, रामदास साह, महेश कांत यादव, चंद्रीका यादव, मनिकांत सिंह आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement