22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्रतियों ने मांगी समृद्धि की मन्नतें

आस्था . उगते सूर्य के अर्घ्य के साथ महापर्व छठ शांतिपूर्वक संपन्न शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों के घाटों पर आस्था व विश्वास का सैलाब उमड़ पड़ा. उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर व्रतियों ने परिवार व समाज में शांति व खुशहाली की कामना की है. गोड्डा : लोक आस्था व सूर्योपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ […]

आस्था . उगते सूर्य के अर्घ्य के साथ महापर्व छठ शांतिपूर्वक संपन्न
शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों के घाटों पर आस्था व विश्वास का सैलाब उमड़ पड़ा. उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर व्रतियों ने परिवार व समाज में शांति व खुशहाली की कामना की है.
गोड्डा : लोक आस्था व सूर्योपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ सोमवार को जिले भर में हर्ष व उल्लास के माहौल में संपन्न हो गया. सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर व्रतियों ने 36 घंटे का निर्जला उपवास तोड़ा. इस दौरान व्रतियों ने परिवार व समाज की सुख शांति की कामना की. जिला मुख्यालय सहित प्रखंड मुख्यालयों एवं ग्रामीण क्षेत्रों के दर्जनों छठ घाटों पर हजारों छठव्रतियों ने सूर्योपासना का महापर्व छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान के तीसरे दिन रविवार शाम व्रतियों ने अस्तांचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया.
अर्घ्य के बाद विभिन्न पूजा समितियों ने भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया. इसके बाद सुहागिनों ने एक-दूसरे को सिंदूर लगाया. इस अवसर पर विभिन्न छठ घाटों में भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित कर वैदिक रीति-रिवाज के साथ पूजा-अर्चना की. छठ गीतों की गूंंज से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा. छठ पूजा समिति ने आकर्षक विद्युत सज्जा के अलावा छठ व्रतियों की सुविधा केलिए पूजन सामग्री की व्यवस्था की थी. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सभी छठ घाटों व मुख्य सड़कों पर पुलिस पदाधिकारी व सुरक्षा बलों को तैनात की गयी थी. शहर के मूलर्स टैंक छठ घाट, कझिया नदी तट छठ घाट, राजकचहरी तालाब छठ घाट, गांधी नगर गोढ़ी तालाब छठ घाट, सरकंडा भतडीहा छठ घाट, गोड्डा कॉलेज चित्रगुप्त कॉलोनी छठ घाट, तियोडीह छठ घाट, सरौनी छठ घाट, लुकलुकी छठ घाट, ककना छठ घाट, लालपुर छठ घाट, जमनी छठ घाट, मारखन छठ घाट सहित कई छठ घाटों पर छठ व्रतियों ने सूर्य को अर्घ्य दिया. कई छठ व्रती तालाब के पानी में घंटों खड़ा रह कर भगवान भास्कर को नमन किया.
पथरगामा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में छठ पर्व आस्था व उल्लास के साथ मनाया गया. क्षेत्र के सापिन नदी, सुंदर नदी, लखनपहाड़ी के खंता पोखर, चिहारो पहाड़ के एेतिहासिक बाबाजी पोखर, घाट पथरगामा के बड़की पोखर में छठ व्रतियों ने अर्घ्य दिया. छठ घाटों को आकर्षक लाइटिंग से सजाया गया.
बोआरीजोर प्रतिनिधि के अनुुसार प्रखंड क्षेत्र में उत्साह पूर्वक छठ पूजा मनायी गयी. क्षेत्र के लोहंडिया बाजार छठ घाट, ललमटिया छठ घाट, बोआरीजोर छठ घाट, श्रीपुर बाजार छठ घाट, राजाभीठा केड़ोबाजार छठ घाट में डूबते व उगते हुए सूर्य को छठ व्रतियों ने अर्घ्य दिया. लोहंडिया छठ घाट पर छठ पूजा के अवसर पर भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. बांका व भागलपुर के कलाकारों ने अर्चना पांडेय के नेतृत्व में भजन प्रस्तुत किया. जिप सदस्य रामजी साह, पूजा समिति सदस्य अभिषेक कुमार, सुजीत कुमार, रंजीत कुमार आदि थे.
मेहरमा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में छठ पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. प्रखंड क्षेत्र मे पिरोजपुर छठ घाट, ढोलिया नदी तट छठ घाट, बलबड्डा छठ घाट, इटहरी छठ घाट, डोरमा छठ घाट, नीमा छठ घाट, घोरीकिता छठ घाट, मधुरा छठ घाट में हजारों की संख्या में छठ व्रतियाें ने अर्घ्य दिया.
हनवारा प्रतिनिधि के अनुसार महगामा प्रखंड क्षेत्र में छठ पूजा मनायी गयी. प्रखंड क्षेत्र के सिदारी छठ घाट, हनवारा छठ घाट, विश्वासखानी छठ घाट, रामकोल छठ घाट, नयानगर छठ घाट, कोयला छठ घाट, बिजली ऑफिस छठ घाट, बसुआ छठ घाट, महागामा दुर्गा मंदिर छठ घाट आदि घाटों पर हजारों छठ व्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया.
ठाकुरगंगटी प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के मोरडीहा, चांदा, बनियाडीह, पंजराडीह, महुवारा, भगैया, खांधार, मानिकपुर, माल मंडरो, बिहारी, ठाकुरगंगटी,बुधवाचक के छठ घाटों में छठ व्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. वहीं पोड़ैयाहाट प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों पर सैकड़ों छठ व्रतियों ने सूप डलिया चढ़ा कर अर्घ्य दिया गया.
बसंतराय प्रतिनिधि के अनुसार बसंतराय प्रखंड क्षेत्र में छठ पूजा मनायी गयी. प्रखंड क्षेत्र के सांझपुर सांखी स्थित सुंदरनदी में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने उदयीमान सूर्य को अर्घ्य दिया. महेशपुर छठ घाट में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए पहुंचे. ऐतिहासिक बसंतराय तालाब में सैकड़ों छठ व्रतियों ने सूप डलिया चढ़ा कर अर्घ्य देने का काम किया.
चला सफाई अभियान
माल निस्तारा पंचायत में छठ पर्व को लेकर मुखिया वीणा देवी की अगुआई में मालरामपुर व घाटरामपुर की सड़कों पर सफाई अभियान चलाया गया. राजेश यादव, मदन साह आदि सामाजिक कार्यकर्त्ताओं ने सड़क की सफाई की.
मूलर्स टैंक छठ घाट में भीड़ रही कम
हर वर्ष की तरह मूलर्स टैंक छठ घाट में छठ व्रतियों के अलावा श्रद्धालुओं की भीड़ कम रही. पानी दूषित होनेे के कारण हजारों छठ व्रतियों ने दूसरे छठ घाटों पर अर्घ्य दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें