पोड़ैयाहाट के आकाशी व पथरा हाट की है घटना
Advertisement
दंपती समेत तीन झुलसे
पोड़ैयाहाट के आकाशी व पथरा हाट की है घटना डिबरी से साड़ी में आग से महिला व उसके पति झुलसे स्टोव फटने से अंडा दुकानदार झुलसा, रेफर गोड्डा : अलग-अलग आग की घटना में दंपती समेत तीन लोग जख्मी हो गये. पहली घटना पोड़ैयाहाट के आकाशी गांव की है. बुधवार की देर रात घर में […]
डिबरी से साड़ी में आग से महिला व उसके पति झुलसे
स्टोव फटने से अंडा दुकानदार झुलसा, रेफर
गोड्डा : अलग-अलग आग की घटना में दंपती समेत तीन लोग जख्मी हो गये. पहली घटना पोड़ैयाहाट के आकाशी गांव की है. बुधवार की देर रात घर में डिबिया से महिला किरण देवी (22 वर्ष) की साड़ी में आग पकड़ ली. उसे बचाने गये पति मनोज मिर्धा ( 35 वर्ष) भी झुलस गये. आग लगने से दंपती बुरी तरह से झुलस गये. परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. चिकित्सकों की देखरेख में इलाज किया जा रहा है. वहीं दूसरी घटना गुरुवार की है.
गोड्डा कॉलेज हाट में पथरा गांव के रामेश्वर पंडित (30 वर्ष) अस्थायी दुकानदार अपने अंडे की दुकान स्टोव फटने से झुलस गया. हाट में सब्जी की खरीदारी कर रहे लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल में पहुंचाया गया. डॉ जुनैद आलम ने इलाज किया. वह 60 प्रतिशत तक झुलस गया है. चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement