निर्देश . योजना समिति की बैठक में प्रभारी मंत्री सीपी सिंह ने ली कई योजनाओं की जानकारी
Advertisement
सड़कों की दुर्दशा पर जतायी नाराजगी
निर्देश . योजना समिति की बैठक में प्रभारी मंत्री सीपी सिंह ने ली कई योजनाओं की जानकारी सड़क निर्माण में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा तो सीधे तौर पर जिम्मेवार होंगे इंजीनियर: मंत्री डीसी को कार्रवाई का दिया निर्देश 10 करोड़ की योजना पारित कहा: पदाधिकारी मालिक नहीं बने, जनप्रतिनिधियों का सम्मान करें राष्ट्रीय खाद्य […]
सड़क निर्माण में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा तो सीधे तौर पर जिम्मेवार होंगे इंजीनियर: मंत्री
डीसी को कार्रवाई का दिया निर्देश
10 करोड़ की योजना पारित
कहा: पदाधिकारी मालिक नहीं बने, जनप्रतिनिधियों का सम्मान करें
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के प्रावधान के तहत अनाज से वंचित लाभुकों को हर्जाना भरने का दिया निर्देश
महगामा विधायक ने मुख्य रूप से महगामा में स्वास्थ्य संबंधी मामले को प्रमुखता से उठाया
गोड्डा : जिला योजना समिति की बैठक रविवार को डीआरडीए सभागार में हुई. जिसकी अध्यक्षता सूबे के मंत्री सीपी सिंह ने की. बैठक की कार्रवाई शुरू होते ही उन्होंने सड़क की खराब गुणवत्ता पर नाराजगी जाहिर की. मंत्री ने कहा कि सड़क के निर्माण के लिए इंजीनियर को जिम्मेवार होना होगा. इंजीनियर ठेकेदार पर जिम्मेवारी मढ़कर आसानी से बच निकलते हैं. कहा कि इसके लिए सीधे तौर पर इंजीनियर पर ही कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि पूरे राज्य में पीसीसी सड़कों का बुरा हाल है.
एक तरफ सड़कें बन रही हैं तो दूसरी तरफ उखड़ भी रही हैं. डीसी को इंजीनियर पर कार्रवाई करने का निर्देश बैठक में दिया. इसके अलावे जिला परिषद सदस्य के ओर से उठाये गये सवाल पर उन्होंने कहा कि अफसर अपने को मालिक नहीं समझें. चुने हुये जनप्रतिनिधियों को सम्मान दें. इसके अलावे सुंदरपहाड़ी प्रखंड के पहाड़िया परिवार को डीलर द्वारा अनाज उठाव होने के बावजूद भी अनाज नहीं मिल पाने को मामले को प्रमुखता से उठाया. सवाल जिप उपाध्यक्षा लक्ष्मी चक्रवर्ती ने किया.
इस पर पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने विभाग को इसके लिये दोषी ठहराया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में मुआवजा व हर्जाना का प्रावधान है. यदि अनाज लाभुकों के बीच नहीं बंटा है तो इसके एवज में राशि का भुगतान किया जाये. मंत्री श्री सिंह ने भी इसका समर्थन करते हुये आपूर्ति विभाग को हर्जाना देने का निर्देश दिया है.
जबकि महगामा विधायक ने मुख्य रूप से महगामा में स्वास्थ्य संबंधी मामले को प्रमुखता से उठाया. बताया कि ममता वाहन से प्रसूता की ढुलायी के यात्रा परिवहन खर्च मे गड़बड़झाला है. इसकी जांच की मांग की. बताया कि ममता वाहन के चालक व अस्पताल प्रबंधन के मिलीभगत से गड़बड़झाला हुआ है. साथ ही बेड आदि की व्यवस्था करने को कहा.
डीआरडीए सभागार में बैठक को संबोधित करते मंत्री सीपी सिंह, विधायक प्रदीप यादव व मौजूद अधिकारी.
समान शिक्षा के लिए समान राशि व अडाणी के जमीन अधिग्रहण मामले को भी प्रमुखता से रखा
इसके अलावे बैठक में पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने अडाणी के जमीन अधिग्रहण मामले को रखा. मंत्री सीपी सिंह से कहा कि अडाणी के मामले में प्रशासन का रवैया ढूल-मूल है. कानून का सही ढंग से पालन हो. मनमानी को कतई बरदाशत नहीं की जायेगी. जमीन अधिग्रहण के बाद ही इस दिशा में कार्रवाई होनी चाहिये.
इसीएल के ओर से संचालित ऊर्जानगर डीएवी में इसीएल व नॉन इसीएल कर्मी के बच्चों के साथ किये जाने वाले भेदभाव को प्रमुखता से उठाया गया. बैठक में जिप सदस्य सुरेंद्र मोहन केशरी ने बताया कि डीएवी में इसीएल कर्मी के बच्चों से कम राशि तथा नॉन इसीएल कर्मी के बच्चों से दुगणा राशि की वसूली की जा रही है. इसको लेकर सभी सदस्यों ने इसीएल के खिलाफ विरोध किया तथा प्रस्ताव भी लिया.
बीस सूत्री की बैठक में भी कृषि सहित जिला सहकारिता विभाग के मामले को भी रखा
वहीं दूसरे हाफ में ही बीस सूत्री की बैठक हुई. प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने इस बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान उपाध्यक्ष राजीव मेहता सहित एसपी संजीव कुमार व अन्य पदाधिकारी रहे. बीस सूत्री की बैठक में कृषि, सहकारिता व गव्य विकास के मामले को उठाया. सहकारिता में धान की खरीद-बिक्री आदि को लेकर सदस्यों ने सवाल खड़े किये.
इसमें सुधार करने का निर्देश प्रभारी मंत्री ने दिया. गव्य विकास के कारनामे की पोल भी खोली. पेयजल विभाग व शहरी पेयजलापूर्ति मामले को लेकर आये सदस्यों ने भी सवाल खड़े किये. नपं अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह व राजेश झा ने शहरी पेयजलापूर्ति योजना की धीमी गति पर नाराजगी जाहिर की तथा संबंधित एजेंसी को सुधार लाने का निर्देश दिया. साथ ही शहरी पेयजलापूर्ति को वर्तमान में सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिया. इस दौरान उपाध्यक्ष राजीव मेहता, एसडीओ सौरव कुमार सिन्हा सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व विधायक प्रतिनिधि थे.
अनाबद्ध फंड से 10 करोड़ की योजनाएं हुई पारित
जिला योजना समिति की बैठक मे अनाबद्ध फंड से 10 करोड़ की योजनाएं पारित की गयी है. इसको लेकर हालांकि सदस्यों के बीच काफी माथापच्ची भी हुई. राशि का बंटवारा सभी सदस्यों की मौजूदगी में किया गया. पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव की एक भी योजना नहीं लेने पर नाराजगी जाहिर की गयी. श्री यादव ने बताया कि योजना का चयन मनमाने ढंग से किया गया है. हालांकि मैंने इसको लेकर डैमेज कंट्रोल कर लिया हूं. बैठक में आये पदाधिकारी इस मामले बैकफुट पर नजर आये.
जैसे-तैसे मामले को ढंकने का प्रयास किया गया. बैठक का संचालन जिला पंचायती राज पदाधिकारी कामदेव रजक ने किया. मौके पर जिला परिषद अध्यक्षा बसंती देवी, उपाध्यक्षा लक्ष्मी चक्रवर्ती सहित जिला परिषद सदस्य घनश्याम यादव, ओमप्रकाश बरई, बीबी निशात जिया, अब्दुल वहाव शम्स, विधायक प्रतिनिधि सुबल मंडल, पंकज मिश्रा, सुजीत दुबे आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement