गोड्डा : पोड़ैयाहाट के हाथी हरियारी गांव के पास पिछले माह हुए लूट के एक मामले का उद्भेदन पोड़ैयाहाट थाना की पुलिस ने किया है. पकड़े गये आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पकड़ाये गये आरोपित में एक फुरकान अंसारी, मो हुसैन व इमामुद्दीन अंसारी है. फुरकान तालझारी गांव के रहने वाला है.
वही बचे दो अन्य आरोपित बासमुंडी गांव के रहने वाले हैं. इस संबंध मे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि पिछले माह 16 सितंबर को ही पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के हाथी हरियारी मुख्य सड़क के पास नीले रंग के पल्सर पर सवार होकर तीनों आरोपितों ने भारत फिनांसियल कंपनी के एजेंट से 66 हजार की लूट की थी. लूट कर आरोपित रधुनाथपुर होते भाग गये थे. लुटे गये एजेंट का नाम ताज हसन है. पुलिस ने लूट में इस्तेमाल होने वाली बाइक को भी बरामद कर लिया है. हथियार के बल पर लूट गयी थी. हालांकि एसडीपीओ ने बताया कि लूट की राशि को आरोपितों ने खर्च कर दिया है.
एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि लूटपाट की घटना के बाद ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मामले के उद्भेदन का निर्देश दिया गया था. इसको लेकर ही पोड़ैयाहाट थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह व एएसआइ सुधीर कुमार ने मामले का उद्भेदन किया है. इसके लिये दोनों को पुरस्कृत किया जायेगा. वहीं यह भी बताया कि पोड़ैयाहाट के मथकुप्पी के पास भी लूट की घटना को पुलिस पता लगाने में लगी है. जबकि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शहरपुरा में लूट की घटना की जांच पड़ताल करने की जानकारी दी. कहा कि पुलिस लूटपाट की घटना को देख रही है.जल्द ही इस मामले का भी उद्भेदन किया जायेगा.