गोड्डा : माकपा नेता डॉ राधेश्याम चौधरी ने बड़कागांव की घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा कि बड़कागांव की घटना परिस्थिति हालात को देखते हुए उच्च स्तरीय न्यायिक जांच की मांग व दोषियों पर सख्त कारवाई की मांग माकपा करती है. सरकार जनता के हित की बात करती है, लेकिन ऐसी निर्मम हत्या होने से सरकार की दोहरी नीति की पोल खुल गयी है.
जनता की लाश पर सरकार उद्योग लगाना चाहती है. फायरिंग में मारे गये चार आंदोलनकारियों के परिवारों को पांच पांच लाख का मुआवजा दिया जाये. डॉ चौधरी ने कहा कि आने वाले समय में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो इस बात का ध्यान रखने की जरूरत है.