पुलिस-नक्सली मुठभेड़ . सर्च व कॉबिंग ऑपरेशन के दौरान पुलिस को मिली कई अहम जानकारी
Advertisement
महिला नक्सली के पैर में लगी है तीन-तीन गोली
पुलिस-नक्सली मुठभेड़ . सर्च व कॉबिंग ऑपरेशन के दौरान पुलिस को मिली कई अहम जानकारी पहाड़पुर गांव में बाइक पर बैठा महिला नक्सली को इलाज के लिए भागने में सफल हुए नक्सली दस्ते के सदस्य पूछताछ के दौरान ग्रामीणों से मिली कई जानकारी तीन माह पहले लड़कियों को शामिल किया था दस्ते में पुलिस का […]
पहाड़पुर गांव में बाइक पर बैठा महिला नक्सली को इलाज के लिए भागने में सफल हुए नक्सली दस्ते के सदस्य
पूछताछ के दौरान ग्रामीणों से मिली कई जानकारी
तीन माह पहले लड़कियों को शामिल किया था दस्ते में
पुलिस का दावा : सुलझा ली गयी है कई गुत्थी
गोड्डा : मुठभेड़ की घटना के बाद नक्सली दस्ते में शामिल महिला को तीन-तीन गोली लगी है. यह जानकारी पुलिस को पहाड़पुर गांव पहुंचने के बाद मिली. सर्च अभियान के दौरान यह जानकारी ग्रामीणों से जुटायी गयी है. पुलिस ने महिला नक्सलियों के पिता से भी पूछताछ की. इस दौरान सारे मामले का खुलासा हो गया. पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार तीन माह पहले ही इन लड़कियों को नक्सलियों ने संगठन में शामिल किया था. महिला नक्सली ट्रेंड है
तथा हाल के दिनों में ही संगठन के लिए काम कर रही है. हालांकि पिता ने बताया कि संगठन से जुड़ने के बाद महिला नक्सली अब तक घर नहीं आयी हैं. इसका खुलासा परिजनों ने पुलिस के सामने किया है. हालांकि पुलिस के पदाधिकारी इस मामले में कुछ कहने से बच रहे हैं. पुलिस इस मामले को लेकर गहन जांच में जुटी है. पुलिस का दावा है कि अधिकांश गुत्थी सुलझा ली गयी है. कटहलडीह की घटना के बाद अब पहाड़पुर में पुलिस की धमक बढ़ी है जो नक्सलियों के लिए खतरे की घंटी है.अब नक्सली इस कॉरिडोर में आने से बचना चाहेेंगे. पुछताछ में पुलिस को इस बात की भी जानकारी मिली कि महिला नक्सली को पैर में लगी गोली के
बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. इसके बाद ही दस्ते के कमांडर ने अविलंब दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर घायल महिला को इलाज के लिए ले गये थे. हालांकि यह पता नहीं चल सका कि इलाज के लिए महिला को कहां ले जाया गया. दिन भर के सर्च अभियान में पुलिस ने नक्सलियों के ठिकाने को खंगालने का ही काम रविवार को किया है. पुलिस इसे कामयाबी मान कर चल रही है. पुलिस के अनुसार इस कार्रवाई के बाद अब नक्सलियों का पैर भी इस क्षेत्र से उखड़ने लगेगा. कटहलडीह की घटना के बाद नक्सली इस क्षेत्र में ही अपने को महफूज रख रहे थे. तथा इसी क्षेत्र से संगठन का संचालन करते थे.
सुंदरपहाड़ी के जामो झरना के पास नक्सलियों की टोल लेते जवान व जामो झरना के संताली टोला में ग्रामीणों से बात करते डीएसपी व इंस्पेक्टर.फोटो। प्रभात खबर
पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के बाद सहमे संताली टोला के बच्चे एवं सुसनी में पुलिस पिकेट के पास तैनात सैफ के जवान.फोटो। प्रभात खबर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement