मुठभेड़ के बाद भी देर रात नक्सलियों ने बेलपहाड़ी गांव पहुंचकर ग्रामीणों से मांगा समर्थन
Advertisement
महज 20 मीटर की दूरी से हुई थी नक्सलियों से मुठभेड़
मुठभेड़ के बाद भी देर रात नक्सलियों ने बेलपहाड़ी गांव पहुंचकर ग्रामीणों से मांगा समर्थन गोड्डा : शनिवार को पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की घटना महज 20 मीटर की दूरी से हुई थी. नक्सलियों ने ही सबसे पहले एसडीपीओ की टीम पर फायरिंग कर चलते बने. इतने पास से काउंटर पहली बार हुआ था. जैसे ही नक्सलियों […]
गोड्डा : शनिवार को पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की घटना महज 20 मीटर की दूरी से हुई थी. नक्सलियों ने ही सबसे पहले एसडीपीओ की टीम पर फायरिंग कर चलते बने. इतने पास से काउंटर पहली बार हुआ था. जैसे ही नक्सलियों के ठिकाने की तलाश में पुलिस की टीम आगे बढ़ थी, वैसे ही नक्सलियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया था. इस बार पुलिस पूरी तैयारी में और सचेत थी. फायरिंग होते ही सभी ने मोरचा लेना शुरू कर दिया. इसके बाद जवाबी फायरिंग शुरू कर दी गयी.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि नक्सली मोटे बरगद पेड़ की आड़ में गोलीबारी कर रहे थे. जबकि पुलिस बल के जवान खुले मैदान में थे. लेकिन भाग्यवश गोली एसडीपीओ व मुफस्सिल थाना प्रभारी के बगल से ही निकल गयी. नक्सली भी इस बात से निश्चित रूप से अनभिज्ञ थे कि इतने अंदर तक घुसकर पुलिस का काॅबिंग आॅपरेशन नहीं चल सकता है.
लेकिन पुलिस के क्षेत्र में प्रवेश करते ही नक्सलियों ने मौके की नजाकत को भांप लिया और ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरू कर दी. इधर पुलिस की ओर से भी कई राउंड फायरिंग की गयी. तब कहीं जाकर नक्सली भाग खड़े हुये. काउंटर के बाद ही बेलपहाड़ी के जंगलों में पुलिस ने नक्सलियों के पास से छोड़े गये रेडियो, क्वाइल, पिट्ठू, परचा, खाली झोला, चप्पल आदि सहित कई समान बरामद किया गया है. पुलिस जब्त समानों के साथ दूसरे दिन चले सर्च अभियान के बाद लौट आयी है. हालांकि इस क्षेत्र में पुलिस ने दूसरे दिन भी एक-एक घरों की तलाशी ली.
ढ़ाई घंटे तक ग्रामीणोंे को कुछ भी नहीं बताने को कहा
वहीं चर्चा है कि मुठभेड़ के बाद क्षेत्र में नक्सली शनिवार देर रात गांव पहुंचे तथा लोगों से समर्थन मांगा. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गोलीकांड के तकरीबन ढाई घंटे बाद गांव पहुंचे तथा लोगों से पुलिस को कुछ भी नहीं बताने को कहा. ग्रामीणों को बरगलाकर समझाने-बुझाने का प्रयास किया. पुलिस को ग्रामीणों से ही इस बात की जानकारी मिली कि दो से तीन नक्सलियों को गोली लगी है तथा इसमें वे घायल हो गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement