मोतिया में किसान महापंचायत में भूमि अधिग्रहण का मामला हुआ गरम, रैयतों ने कहा
Advertisement
बंजर भूमि पर अडाणी लगाये पावर प्लांट
मोतिया में किसान महापंचायत में भूमि अधिग्रहण का मामला हुआ गरम, रैयतों ने कहा जमीन देने को तैयार, लेकिन रैयतों ने रखी शर्त कुछ रैयतों ने कहा: नहीं है किसी प्रकार का विरोध, लेकिन बाहरी लोगों का ना हो हस्तक्षेप गोड्डा : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को सदर प्रखंड के मोतिया गांव में […]
जमीन देने को तैयार, लेकिन रैयतों ने रखी शर्त
कुछ रैयतों ने कहा: नहीं है किसी प्रकार का विरोध, लेकिन बाहरी लोगों का ना हो हस्तक्षेप
गोड्डा : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को सदर प्रखंड के मोतिया गांव में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता सर्वोदय आश्रम के सचिव चिंतामनी साह ने की. इस महापंचायत में क्षेत्र के रैयतों के अलावा जमशेदपुर, हजारीबाग आदि जगहों से नेताओं ने शिरकत की. महापंचायत के दौरान रैयतों व उपस्थित महापंचायत के नेताओं की ओर से अलग-अलग आवाज उठी. कुछ रैयतों ने कहा कि वह पावर प्लांट के लिए अडाणी को जमीन देने को तैयार हैं.
किसी प्रकार का विरोध नहीं है. लेकिन जब गांव के लोग जमीन देने को तैयार हैं तो बाहरी लोगों को हस्तक्षेप करने का कोई मतलब नहीं बनता है. आजादी बचाओ आंदोलन के नेता मनोज त्यागी ने कहा कि पावर प्लांट को जमीन देने से कोई एतराज नहीं है लेकिन अडाणी कंपनी को उपजाऊ जमीन के बदले बंजर भूमि का चयन कर पावर प्लांट लगाये. वहीं जमशेदपुर से आये शंभु महतो व झारखंड मुक्ति वाहिनी के दिलीप कुमार ने महापंचायत को संबोधित कर कहा कि सरकार औने-पौने दामों पर उपजाऊ जमीन बेच रही है. इसका ही मुख्य रूप से विरोध है. पूरे राज्य में यही परिपाटी चल रही है. महापंचायत में कई गांव से सैकड़ों रैयत व ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement