31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 हजार तक के बकायेदारों का कटेगा कनेक्शन

लापरवाही. सरकारी विभागों पर बिजली विभाग का करोड़ों रुपये बकाया गोड्डा : गोड्डा बिजली विभाग का जिले के सरकारी कार्यालयों व अन्य प्रतिष्ठानों में बिजली बिल करोड़ों रुपये बकाया है. विभाग द्वारा इन विभागों को पत्राचार किय गाय है. इसके बावजूद अब तक बिल का भुगतान नहीं किया गया है. जिसका खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना […]

लापरवाही. सरकारी विभागों पर बिजली विभाग का करोड़ों रुपये बकाया

गोड्डा : गोड्डा बिजली विभाग का जिले के सरकारी कार्यालयों व अन्य प्रतिष्ठानों में बिजली बिल करोड़ों रुपये बकाया है. विभाग द्वारा इन विभागों को पत्राचार किय गाय है. इसके बावजूद अब तक बिल का भुगतान नहीं किया गया है. जिसका खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ता है. सरकारी कार्यालयों को छोड़ बिजली विभाग बकाये बिल के वसूली के लिये निजी उपभोक्ताओं पर ही शिकंजा कसने की जैयारी कर रही है. इसको लेकर विभाग के एमडी राहुल पुरवार ने जिलास्तर के पदाधिकारियों की क्लास ली तथा बकाया बसूलने का का निर्देश दिया. हालांकि हाल के दिनों मे बिजली विभाग में कर्मियों की वजह से राजस्व वसूली में कमी आयी है.
यह हाल फ्रेेंचाईजी के समय नहीं था. फ्रेंचाइजी के कर्मी इस कार्य में जोर शोर से लगे थे. इस कारण बकाये रकम की वसूली का काम सुचारू रूप से चल रहा था. एमडी से प्राप्त निर्देश के बाद अब विभाग वैसे सभी ग्राहकों को चिह्नित करने का काम कर रहा है जिनका बकाया 50 हजार रुपये से उपर है. इन ग्राहकों के कनेक्शन भी काट दिये जाने का निर्देश दिया गया है. कार्यपालक अभियंता गोपाल प्रसाद वर्णवाल ने बताया कि हर हाल में विभाग आने वाले दिनों में राजस्व वसूली पर ध्यान देगा.
इनका भी बकाया है बिल: अन्य सरकारी भवनों जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क व कल्याण के कार्यालयों पर विभाग की लंबी सूची है. इनके पास भी करोड़ों रुपये का बिजली बिल बकाया है. इन कार्यालयों से राशि की वसूली के लिये विभाग की ओर से पत्राचार किया गया है.
पुलिस विभाग के विभिन्न सरकारी क्वार्टरों 9.86 लाख
समाहरणालय 12.83 लाख
किसान भवन 7.83 लाख
डीआइसी भवन 3,24,576
एससी होस्टल 4,23, 415
कार्यपालक अभियंता भवन 8.55 लाख
एसडीओ पीएचइडी 15.07 लाख
नगर पंचायत 20.60लाख
महिंद्रा फिनांस 65,479
उपायुक्त आवास 1.78 लाख
बीएसएनएल,गोड्डा 2.35 लाख
जिला शिक्षा अधीक्षक 1.20 लाख
गोड्डा प्राइवेट हास्पिटल 4.36 लाख
बीडीओ,गोड्डा ब्लॉक 1.37 लाख
हाईमास्क लाईट 8 लाख से उपर
मुख्यालय से प्राप्त निर्देश पर वसूली का काम प्रारंभ किया जायेगा. करोड़ों की राशि विभिन्न विभागों में बकाया है. इसको लेकर ही एक अक्तूबर से अभियान चलाया जायेगा.
-गोपाल प्रसाद वर्णवाल, कार्यपालक अभियंता, बिजली विभाग, गोड्डा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें