गोड्डा नगर : जिला शिक्षा अधिक्षक कार्यालय के समक्ष झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का तीसरे दिन गुरुवार को भी धरना जारी रहा है. संघ अध्यक्ष सज्जाद अहमद फैज ने धरना का नेतृत्व किया. प्रवक्ता देवनंदन साह ने बताया कि मांगों के समर्थन में शिक्षकों ने प्रथम चरण में 20 से 21 सितंबर तक धरना दिया. द्वितीय चरण में 26 से 29 सितंबर तक क्रमिक भूख हड़ताल करेंगे.
29 सिंतबर को ही तृतीय चरण में होने वाले आमरन अनशन की घोषण की जायेगी. मांगों के पूर्ति होने तक शिक्षकों का आंदोलन जारी रहेगा. इस अवसर पर श्याम सुंदर दास, गोपाल दास, गोपाल टुडू, रस्किन किस्कू, जार्ज मुर्मू, तेजनारयण मुर्मू, चंपा मुर्मू, स्टीफन हांसदा, अतुल चंद्र दास, छकूचंद मरांडी, शशि कुमार, दीपनारयण यादव, सीताराम सिंह, शशि यादव, निर्मल कुमार झा, जयकांत यादव, पुरुषोत्तम मंडल आदि थे.