पहल . प्रारंभिक शिक्षा में गुणात्मक सुधार को लेकर आयोजित कार्यशाला में डीसी ने कहा
Advertisement
सभी बच्चों को मिले गुणवत्तापूर्ण शिक्षा
पहल . प्रारंभिक शिक्षा में गुणात्मक सुधार को लेकर आयोजित कार्यशाला में डीसी ने कहा कार्यशाला में शामिल हुए मुखिया व विधालय प्रबंधन समिति केअध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक माह में एक बार करना अनिवार्य गोड्डा : नगर भवन में सर्व शिक्षा अभियान की ओर से गुरुवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया […]
कार्यशाला में शामिल हुए मुखिया व विधालय प्रबंधन समिति केअध्यक्ष
विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक माह में एक बार करना अनिवार्य
गोड्डा : नगर भवन में सर्व शिक्षा अभियान की ओर से गुरुवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें प्रारंभिक शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए मुखिया व विद्यालय प्रबंधन समिति के नव निर्वाचित अध्यक्षों को कई जानकारी दी गयी. डीसी अरविंद कुमार ने कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए कहा कि बच्चों को गुणवत्ता शिक्षा मिले इसके लिए सभी को आत्मंथन करने की जरूरत है. एसएमसी की शिकायत में अभिाभवकों को सतर्क रहना होगा. विद्यालय की व्यवस्था में भी काफी परिवर्तन किया गया है. विद्यालय का रंग-रोगन भी कराया जा रहा है.
मीनू को विद्यालय के दीवार में लिखाने का निर्देश दिया गया है. विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक माह में एक बार करना है. स्कूल में बच्चों को मारना धमकाना नहीं है. बच्चों का बौद्धिक विकास करना है. पोशाक के गुणवत्ता में कमी नहीं करनी है. मेहरमा में बच्चों के अंगूठा का निशान लेकर पोशाक की राशि हड़प ली गयी है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कहा कि सालो भर ट्रांसफर कार्य चलता रहे ये ठीक बात नहीं है. एक दो मामले प्रसाशनिक स्तर पर हो सकता है. ट्रांसफर कराने के बारे में शिक्षक करते रहेंगे तो बच्चो को पढ़ायेंगे क्या. कहा कि कोई भी शिक्षक की फर्जी नियुक्ति नहीं होने दी जायेगी.
बच्चों को दे बेहतर तालिम
डीसी ने कहा : बच्चों को इतना बेहतर तालिम दें कि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए बच्चे तैयार हो जायेंगे. बच्चों के प्रति शिक्षकों के अलावा प्रबंधन समिति अध्यक्ष व अभिभावकों को ध्यान देने की जरूरत है. इस अवसर पर एसी अनिल तिर्की, डीएसइ अशोक कुमार झा, मुखिया संघ के अध्यक्ष दिनेश यादव, एपीओ शंभु दत्त मिश्रा, बीइइओ अशोक पाल, जया देवी सहित सभी बीइइओ, मुखिया व प्रबंधन समिति अध्यक्ष आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement