28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रद्द हो बालू घाटों की बंदोबस्ती

किसानों का प्रतिनिधि मंडल डीसी से मिला, सौंपा पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन पोड़ैयाहट विधायक प्रदीप यादव ने किया नेतृत्व सरकार से बालू घाटों की बंदोबस्ती रद्द करने की अनुशंसा गोड्डा : किसान संघर्ष समिति के तहत किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव के नेतृत्व में सोमवर को डीसी अरविंद कुमार से […]

किसानों का प्रतिनिधि मंडल डीसी से मिला, सौंपा पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन

पोड़ैयाहट विधायक प्रदीप यादव ने किया नेतृत्व
सरकार से बालू घाटों की बंदोबस्ती रद्द करने की अनुशंसा
गोड्डा : किसान संघर्ष समिति के तहत किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव के नेतृत्व में सोमवर को डीसी अरविंद कुमार से मिला और उन्हें पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में गोड्डा जिले के सभी बालू घाटों की बंदोबस्ती रद्द करने, जिले सभी परंपरागत जलस्रोत का जीर्णोंद्धार अविलंब करने, तीर्थस्थल मां सिंहवाहिणी स्थान के पास के बालू डंप को हटाने, कझिया नदी में दो जगह बीयर का निर्माण किये जाने आदि मांग की है. इस दौरान विधायक श्री यादव ने कहा कि बालू उठाव से किसानों को समस्या हो रही है.
बालू बंदोबस्ती निरस्त तो नहीं किया जा सकता है, लेकिन बंदोबस्ती को रद्द करने की अनुसंशा कर सरकार को भेज सकते हैं. सरकार से वे मिल कर बालू घाटों की बंदोबस्ती को रद्द करने का दवाब बनायेंगे. उन्होंने डीसी से आग्रह किया कि जिस क्षेत्र में किसान आंदोलन कर रहे हैं, वहां के 15 दाड़ से बालू का उठाव बंद करा कर किसानों को थोड़ा राहत दें. आपस में संघर्ष हो ये ठीक बात नहीं है. विधायक ने डीसी से बालू डंप करने के मामले में व चिप्स लदे व ओवरलोड वाहनों के मामले में अविलंब कार्रवाई करने की मांग की.
डीसी से किसानों ने कहा कि मात्र 7.9 एकड़ की बंदोबस्ती की गयी है. बालू घाटों का सीमाकंन नहीं किया गया है. इस कारण बालू माफिया बंदोबस्ती घाटों से तीन किमी तक बालू का उठाव कर रहे हैं. इस अवसर पर संरक्षक लालचंद वैद्य, संस्थापक मनोज कुमार कुशवाहा, सचिव रवि पंजियारा, महासचिव मदन कुमार मंडल, मारखन पंचायत के मुखिया दिनेश यादव, घाट पहाड़पुर पंचायत के मुखिया सुनील मांझी, सुनम सिंह, नवल साह, अरूण सिंह, लालकिशोर राउत, बमबम यादव, अखिलेश्वर कापरी, रवि झा, ब्रजेश यादव, शिव नारयण मांझी, नीलकंठ बैद्य, रोहित मिर्धा, पंकज कुमार यादव प्रफुल कुमार कुशवाहा, कार्तिक राणा, गिरधारी कापरी, मनीष सिंकदार, शिव नारायण मांझी, कुमोद आदि थे.
कहते हैं डीसी
अवैध बालू उठाव के मामले में टीम का गठन किया गया है. इस मामले में महगामा व पोड़ैयाहाट में कई एफआइआर दर्ज किया गया है. बालू डंप के मामले में कार्रवाई की जायेगी. किसानों की ओर से दिया गया ज्ञापन प्रसाशनिक मामला है. देखा जा रहा है.
– अरविंद कुमार, डीसी, गोड्डा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें