35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अध्यक्ष बने श्यामाकांत झा, मृगेंद्र मिश्रा बने सचिव

गोड्डा काॅलेज में एल्यूमनी कमेटी का गठन गोड्डा : रविवार को स्थानीय गोड्डा काॅलेज के प्रशाल में भुवनेश्वर से आयी नेेक कमेटी के एक्सपर्ट डाॅ दिलीप मंगराज द्वारा पूर्व के छात्रों से बातचीत के बाद एक कमेटी का गठन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से काॅलेज के छात्र एवं पूर्व प्राचार्य प्रो श्यामाकांत झा, उपाध्यक्ष प्रेमनंदन […]

गोड्डा काॅलेज में एल्यूमनी कमेटी का गठन

गोड्डा : रविवार को स्थानीय गोड्डा काॅलेज के प्रशाल में भुवनेश्वर से आयी नेेक कमेटी के एक्सपर्ट डाॅ दिलीप मंगराज द्वारा पूर्व के छात्रों से बातचीत के बाद एक कमेटी का गठन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से काॅलेज के छात्र एवं पूर्व प्राचार्य प्रो श्यामाकांत झा, उपाध्यक्ष प्रेमनंदन मंडल, सचिव मृगेंद्र मिश्रा, उपसचिव सर्वजीत झा, कोषाध्यक्ष समीर दुबे के साथ कार्यकारणी में विधायक प्रदीप यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, भाजपा नेता राजेश झा, डाॅ अजयकांत पाठक, निखिल झा, हेमंत दास, वरुण मिश्रा के नाम शामिल हैं.
काॅलेज स्थापना 1954 के बाद पहली बार नेक की ओर से पहल के लिए आये एक्सपर्ट श्री मंगराज ने पूूर्व छात्र से मिलकर कहा कि काॅलेज में छात्रों की उपस्थिति कम होना दुख की बात है. कहा कि काॅलेज का परफॉर्मेंस जिस तरह की है, थोड़ी पहल हो तो काॅलेज ए ग्रेड में आ सकता है. पूर्व छात्रों के जुटान के अवसर पर श्री मंगराज ने कहा कि पुराने छात्रों में डाॅ अजय कांत पाठक हैं. इनके लिए एक केबिन की व्यवस्था हो. ताकि समय पर आये तथा छात्रों की बीमारी आदि को देख पायें. पुराने छात्र काॅलेज के एक अंग हैं. काॅलेज में एक गार्डन आदि की व्यवस्था पर भी बल दिया. मौके पर काॅलेज शिक्षकों में प्राचार्य प्रो जीके ठाकुर, समन्वयक प्रो विवेकानंद सिंह, प्रो बीएन तिवारी, प्रो अमरनाथ झा, प्रो पीके वर्मा, प्रो जीके सरकार, प्रो रंजन कुमार व मनीष दुबे मुख्य रूप से उपस्थित थे. छात्रों में जयशंकर प्रसाद, शशि कांत, उदय कांत झा, राजेश झा आदि थे शामिल.
मंचासीन प्राचार्य व मौजूद िशक्षक. फोटो। प्रभात खबर
नेक के लिए गोड्डा काॅलेज की ग्रेडिंग केवल मंगराज की देन
जानकारी में बताया गया कि श्री मंगराज ओडिशा भुवनेश्वर से है. विशाल कंसलटेंट से जुड़े हैं तो नेक के लिए आवश्यक परफाॅर्मेंस के लिए अपनी ओर से परामर्श देते हैं. श्री मंगराज द्वारा नेक में काॅलेज के प्रस्ताव से पहले 450 पेज की सेल्फ स्टडी रिपोर्ट पुस्तक तैयार करायी गयी थी. जिसकी सराहना नेक द्वारा दिल्ली में की गयी. बताया गया कि श्री मंगराज के पास आज सौ से अधिक काॅलेज हैं.
मृगेंद्र मिश्रा व प्रो अमरनाथ झा ने गजल की दी प्रस्तुति
इस दौरान एक समय ऐसा आया जब काॅलेज के शिक्षक अमरनाथ झा ने महिला शिक्षा से जुड़ी गजल व मृगेंद्र मिश्रा ने कविता व शायरी की प्रस्तुति दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें