गणतंत्र दिवस पर आयोजित खेलकूद का हुआ समापन
गोड्डा : गणतंत्र दिवस पर आयोजित आउटडोर खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया. गांधी मैदान में पुरुष, महिला, बालक, बालिका दौड़ व जलेबी रेस में बच्चों ने प्रतिभा दिखायी. सफल प्रतिभागियों को एसडीओ गौरांग महतो ने पुरस्कृत किया. आयोजन समिति सदस्यों ने बताया कि पुरुष वर्ग में राजेश मिर्धा, महिला वर्ग में प्रेमलता, अंडर 16 बालक वर्ग में कुमार राज व बालिका वर्ग में प्रमिला किस्कू इवेंट्स में बेहतर कर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया. मौके पर जिला ओलंपिक सचिव जी नारायण के साथ अमरेंद्र कुमार अमर, सुरजीत झा आदि मौजू द थे.