बोआरीजोर : प्रखंड के संत योहन उच्च विद्यालय में मंगलवार को बिदाई समारोह का आयोजन किया गया. इसमें विद्यालय के 235 छात्रों को बिदाई दी गयी. सभी छात्र इस बार मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होंगे. फादर जेवियर हेंब्रम ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की.
उन्होंने कहसा कि छात्र लक्ष्य पाने के लिए घर का त्याग करते हैं, तो ही मंजिल मिलेगी. मैट्रिक परीक्षा में बेहतर अंक लाने से ही आगे की पढ़ाई करने में सहूलियत होगी. मौके पर फादर एब्राहम लिंकन, गोविंद पंडित, सिस्टर दया आदि उपस्थित थे.