गोड्डा कोर्ट : बलबड्डा थाना क्षेत्र के शाहीचक निवासी कृष्णा तांती, कैलाश तांती व लाखो देवी पर दहेज के लिए मारपीट करने का मुकदमा पुष्पा देवी ने दायर किया है.कोर्ट में दर्ज पीसीआर संख्या 510/16 में उल्लेख किया गया है कि पुष्पा की शादी कैलाश तांती के साथ हुई है. दोनों को एक पुत्री व एक पुत्र है.
बावजूद ससुराल वाले उसके साथ दहेज के रूप में एक लाख रुपये की मांग कर मारपीट करते रहते हैं. इस मामले में न्याय की गुहार लगायी है. वहीं, बसंतराय थाना क्षेत्र के कैथपुर की निजा खातून ने भी अपने पति मो भुट्टो सहित पांच पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मुकदमा सीजेएम कोर्ट में दाखिल किया गया है. निजा खातून से दहेज के लिए 50 हजार रुपये की मांग की गयी है.