गोड्डा : ठाकुरगंगटी प्रखंड में कार्यरत रोजगार सेवक ठाकुर राजेश को बरखास्त किये जाने के बाद भी प्रखंड के मोरडीहा व बुधवचक पंचायत में उसकी सेवा ली जा रही है. ज्ञात हो कि डीसी व डीडीसी ने पत्रंक 106/एन में 19 जनवरी को सेवा समाप्त करने का आदेश दिया था.
प्रखंड के मिश्रगंगटी पंचायत अंतर्गत बुढवाबांध में गार्डवाल निर्माण में अनियमितता को लेकर जांच के बाद उक्त रोजगार सेवक सहित जेइ धनंजय मंडल को भी डीसी ने बरखास्त कर दिया था. इसके बावजूद श्री राजेश को मोरडीहा व बुधवाचक पंचायत में मनरेगा कार्यो में जोर-शोर से लगाया गया है.
डीडीसी ने मांगा है स्पष्टीकरण
बरखास्त रोजगार सेवक के काम करने की सूचना पाकर डीडीसी देवेंद्र भूषण सिंह ने हाल के दिनों में बीडीओ अनंत कु मार से स्पष्टीकरण मांगा था. वहीं प्रखंड स्तरीय बैठक में भी पंचायत प्रतिनिधियों ने इस मामले को गंभीरता से उठाया था. इसके बावजूद रोजगार सेवक काम कर रहा है.
सूत्रों की माने, तो रोजगार सेवक की प्रखंड में गहरी पैठ है. बरखास्तगी के बाद डीडीसी को दो बार अभ्यावेदन दिया गया था. इस पर आत तक कार्रवाई नहीं हो पायी है.
क्या कहते हैं डीडीसी
डीडीसी देवेंद्र भूषण सिंह ने कहा कि मामले में संज्ञान लिया गया है. बीडीओ से इस मामले में पूछा गया है. उपायुक्त के निर्देश के बाद कार्रवाई की जायेगी.