पथरगामा : रविवार की देर रात पथरगामा थाना क्षेत्र के गांधीग्राम-महुआसोल के बीच सड़क दुर्घटना में विक्षिप्त महिला टुक्कू माला की मौत हो गयी.
जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार सड़क पार करने के क्रम में तेज रफ्तार से चल रहे अज्ञात वाहन ने महिला को कुचल दिया. घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. पथरगामा पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
स्थानीय लोगों के अनुसार विक्षिप्त महिला पति के देहांत हो जाने के बाद से महुआसोल के पास सड़क किनारे ताड़ के झोपड़े में रहती थी. वहीं, इसी सड़क दुर्घटना में ही तीन अन्य लोग भी घायल हुए हैं. पुलिस ने बताया कि अज्ञात वाहन के चपेट में आकर विक्षिप्त महिला की जान गई तथा मोहनपुर के मुकेश मिर्धा, चंद्रशेखर मिर्धा, सुरेश दास घायल हो गये.
घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. चिकित्सकों ने चंद्रशेखर मिर्ध की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के जिल भागलपुर रेफर कर दिया है.
क्या कहते हैं मुखिया
मुखिया निरंजन पंजियारा ने कहा कि ग्रामीण व नजदीकी परिजनों की सहयोग से विक्षिप्त महिला टुक्कू माला का बाराबान मौजा स्थित शमशानघाट में अंतिम दाह संस्कार किया जाएगा. कहा कि पुलिस अनियंत्रित रूप से चलाये ला रहे वाहनों पर नकेल कसने का कार्य करें. साथ ही दस सड़क हादसा का पुलिस उदभेदन करने का कार्य करे. जिससे पुलिस पर से आम जनता का भरोसा ना टूट सके.