गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुरमीचक पंचायत के तिलोबदार गांव से बुधवार को पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. ग्रामीणों की सूचना पर नगर थाना प्रभारी राजेश कुमार, एएसआइ श्रीकृष्ण सिंह, जेएसआइ उपेंद्र रजक सदलबल तिलोबदार गांव पहुंचे. इस दौरान ग्रामीण शव की पहचान नहीं कर पाये.
वहीं शव के पास से पुलिस को एक कटोरा मिला है. इसके अलावा कुछ नहीं मिला. इसके बाद पुलिस ने काफी पड़ताल की. पता चला कि ग्रामीणों ने एक भिखारी को घुमते देखा था. पुलिस ने शव को पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया. एएसआई श्री सिंह ने बताया कि तिलोबदार गांव में बालू के ढेर पर करीब 45 वर्षीय अज्ञात भिखारी का शव पड़ा हुआ था. डॉ मंटू टेकरीवाल ने शव का पोस्टमार्टम किया.