महगामा विद्युत विभाग का भवन जर्जर, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
Advertisement
जान जोखिम में डाल कार्य कर रहे कर्मी
महगामा विद्युत विभाग का भवन जर्जर, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा उपभोक्ताओं को भी भुगतना पड़ सकता है खामियाजा महगामा : महगामा के विद्युत विभाग का सरकारी भवन दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है. यह हाल किसी और का नहीं बल्कि विभाग के सहायक अभियंता के सरकारी छत का है. छत की हालत […]
उपभोक्ताओं को भी भुगतना पड़ सकता है खामियाजा
महगामा : महगामा के विद्युत विभाग का सरकारी भवन दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है. यह हाल किसी और का नहीं बल्कि विभाग के सहायक अभियंता के सरकारी छत का है. छत की हालत अत्यंत की जर्जर हो गयी है. बारिश में छत गिरने का डर बना रहता है. विभाग के लगभग सभी कर्मी इस भवन के छत के नीचे बैठते हैं. यहां तक की बिजली बिल देने के लिए भी प्रखंडवासी इस भवन में ही आकर घंटों खड़े रहते हैं.
ऐसे में यदि भवन की सुधि नहीं ली गयी तो निश्चित रूप से कोई न कोई दुर्घटना घट सकती है. छत से छड़ निकल आया है. छत का अधिकांश भाग बुरी तरह डैमेज हो गया है. वर्षों से सरकारी भवन को दुरुस्त बनाये जाने को लेकर पहल नहीं हुई. जिसके कारण और भी हाल बुरा है. कर्मियों ने ही बताया कि कभी-कभी छत का बड़ा हिस्सा गिर जाता है. इसके कारण कई आवश्यक कागजात बरबाद हो गये. अब कभी भी जर्जर छत गिर सकता है.
क्या कहते हैं एसडीओ
एसडीओ मनीष चंद्र ने बताया कि पूर्व मेे भवन की जीर्ण-शीर्ण हालत को लेकर विभाग को पत्राचार किया गया था. लेकिन अब तक इस दिशा में वरीय अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया. जान जोखिम में डाल कर यहां के कर्मी काम करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement