गोड्डा : राज्य संघर्ष मोरचा के आह्वान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये अनुसचिवीय कर्मचारियों का धरना बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. अनुसचिवीय कर्मियों ने समाहरणालय के सामने प्रदर्शन किया. हड़ताल का असर काम काज पर देखा गया है.
दफ्तर तो खुल रहे है, लेकिन कर्मी गायब रहे. यही हाल सभी प्रखंडों व अंचल कार्यालयों का भी रहा. अंचल में काम के लिए लोगों को भटकते देखा गया. इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है. प्रशासन द्वारा कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने के बाद कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी है.
प्रदर्शन के दौरान जिला अराजपत्रित कर्मचारी संघ के मदन मोहन मिश्र, सुधीर कुमार चौधरी, मनोज कुमार हाजरा, आलोक कुमार, ओमप्रकाश दास, सोनी कुमार, विकास चंद्र ठाकुर, राकेश कुमार झा आदि थे.