मेहरमा : मेहरमा के डोय चौक स्थित मो असलम के स्टूडियो से चोरों ने 2.50 लाख की संपत्ति उड़ा ली. चोरों द्वारा मंगलवार की देर रात दुकान के पिछले हिस्से में छेद कर कंप्यूटर, टेप व अन्य इलेक्ट्रॉनिक समानों की चोरी कर ली.
असलम प्रखंड के हरिपुर गांव का रहने वाला है. बुधवार की सुबह जब वह दुकान खोलने पहुंचा तो दुकान की हालत देखकर दंग रह गया. असलम ने चोरी की सूचना पुलिस को दी है.