31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ मीटर चौड़ी सड़क पर दौड़ेगी गाड़ियां

गोड्डा : गोड्डा सांसद निशिंकात दुबे के प्रयास से गोड्डा के साथ बिहार के लोगों को भी आवागमन में सुविधा मिलेगी. एनटीपीसी कहलगांव ने 70 करोड़ की राशि से महगामा के दियाजोरी एमजीआर लाइन से कहलगांव तक करीब 18 किलोमीटर पक्की सड़क का निर्माण करायेगा. करीब 8 मीटर चौड़ी सड़क पर अब आवागमन सुगम हो […]

गोड्डा : गोड्डा सांसद निशिंकात दुबे के प्रयास से गोड्डा के साथ बिहार के लोगों को भी आवागमन में सुविधा मिलेगी. एनटीपीसी कहलगांव ने 70 करोड़ की राशि से महगामा के दियाजोरी एमजीआर लाइन से कहलगांव तक करीब 18 किलोमीटर पक्की सड़क का निर्माण करायेगा. करीब 8 मीटर चौड़ी सड़क पर अब आवागमन सुगम हो जायेगा. बिहार व झारखंड के 35 गांवों के लोगों सड़क से फायदा पहुंचेगा. अब तक लोग 26 किमी दूरी तय कर पीरपैंती से ट्रेन पकड़ते थे. सबकुछ ठीक ठाक रहा तो मात्र 18 किमी की दूरी तय कर सीधे कहलगांव से ट्रेन पकड़ेंगे.

पहले भी प्रयास से नौ को नौकरी
एनटीपीसी कहलगांव द्वारा भू-विस्थापितों की वर्षों पुरानी मांग में शामिल ऐसे परिवार के लोगों को नौकरी के मामले पर सांसद श्री दुबे ने पहल कर गत माह नौ लोगों को इम्पलामेंटेंशन का काम कराया है. विस्थापितों ने सांसद की पहल की सराहना की है.
कौन-कौन गांव को पहुंचेगा फायदा
एनटीपीसी की ओर से बननेवाले आठ मीटर चौड़ी सड़क के साथ कुल 51 पुल का निर्माण होगा. इस मार्ग से दियाजोरी, डेहरी, मनोहरपुर , सरभंगा, रजौन, इटहरी, विरनियां, गजंडा, मधुरा, जमनीकोला, कंचनपुर, शाहीचक, बनियांकित्ता के साथ बिहार के फजेहपुर, सनोखर, धनोखर, अफजलपुर आदि गांव के लोगों को सुविधा मिलगी. फिलहाल ट्रेन पकड़ने के लिए 26 किमी चल कर लोग पीरपैंती जाते हैं. 1986 से 2008 तक मात्र 2 करोड़ 12 लाख रुपये ही खर्च किया था. एनटीपीसी कहलगांव ने 2 करोड़ 12 लाख रुपये ही रिलिज किया था. सांसद निशिंकात दुबे की पहल पर पहली बार 70 करोड़ की राशि सीएसआर के तहत रिलीज कर क्षेत्र के लिए बडी उपलब्धि दी है.
क्षेत्र के लोगों को ट्रेन आदि पकड़ने के साथ भागलपुर व कहलगांव आने-जाने के लिए परेशानी होती थी. लगातार मांग थी एस पर पहल कर दबाब बनाया. नतीजा कहलगांव द्वारा 70 करोड़ की राशि सड़क निर्माण के लिए खर्च कर रही है. ”
– निशिकांत दुबे, सांसद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें