31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा की बिजली व्यवस्था पुन: विभाग के हवाले

गोड्डा : बिजली बोर्ड द्वारा फेंचाइजी को सेवा विस्तार नहीं दिया गया. इस कारण जिले में बिजली व्यवस्था पुन: विभाग के हवाले हो गया है. विभाग के कार्यपालक अभियंता गोपाल प्रसाद वर्णवाल ने बताया कि विभाग की ओर से बिजली व्यवस्था देखी जा रही है. लोगों को नियमित बिजली मिले यह प्रयास किया जा रहा […]

गोड्डा : बिजली बोर्ड द्वारा फेंचाइजी को सेवा विस्तार नहीं दिया गया. इस कारण जिले में बिजली व्यवस्था पुन: विभाग के हवाले हो गया है. विभाग के कार्यपालक अभियंता गोपाल प्रसाद वर्णवाल ने बताया कि विभाग की ओर से बिजली व्यवस्था देखी जा रही है. लोगों को नियमित बिजली मिले यह प्रयास किया जा रहा है. हालांकि विभाग के पास मैन पावर की कमी है. शीघ्र ही यह भी परेशानी दूर कर जिले की आपूर्ति व्यवस्था सुधार दी जायेगी.

बिजली विभाग की नौटंकी से तंग आ गये हैं. शनिवार सुबह बिजली अब तक नहीं आयी है. कब तक ऐसा चलेगा. कोई देखने वाला तक नहीं है.”
– रामू मंडल
बिजली की लचर व्यवस्था के कारण आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है. जल्द ही बिजली में सुधार नहीं हुआ तो ग्रामीण आंदोलन करने को विवश होंगे.
– मो शमसेर
बदतर हो चुकी बिजली आपूर्ति से उपभोक्ता खासे परेशान हैं. इस कारण लोगों का मन व्याकुल है. अविलंब बिजली नहीं मिली तो आंदोलन किया जायेगा
– श्रवण सिंह
अगर यहीं हाल रहा तो ग्रामीण अपने-अपने घरों से निकल कर विभाग में डेरा डाल देंगे. दो दिनों से बिजली नहीं है. उपभोक्ता परेशान हैं.
– नवेद अंसारी
शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में बिजली चरमरा गयी है. भाजपा की सरकार में बिजली पानी तक पर आफत है. विभाग उदासीन बना हुआ है.
– बेणु चौबे, नेत्री.
” बिजली का रोना रोते-रोते सब लोग ऊब गये हैं. अब तो एक बड़ा आंदोलन होने की बू आ रही है.”
– विकास सिंह,युवा नेता.
” भाजपा की सरकार में बिजली के लिए हाय-तौबा मची है. सरकारी तंत्र केवल ख्वाबी पुलाव खिला रहा है. यही हाल रहा तो बड़ा आंदोलन हो सकता है.
– सुमित कुमार बिट्टू, यूथ कांग्रेस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें