हूल दिवस. विभिन्न संगठनों ने अमर शहीदों को किया याद, कहा
Advertisement
संप में एक और हूल की है जरूरत
हूल दिवस. विभिन्न संगठनों ने अमर शहीदों को किया याद, कहा 161 वां हूल दिवस पर विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों ने जंगे आजादी के वीर सेनानी सिदो-कान्हू को नमन करते हुए भ्रष्टाचार व नशामुक्ति के खिलाफ संताल परगना में एक और हूल करने की जरूरत बतायी है. गोड्डा : 161 वां हूल दिवस पर […]
161 वां हूल दिवस पर विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों ने जंगे आजादी के वीर सेनानी सिदो-कान्हू को नमन करते हुए भ्रष्टाचार व नशामुक्ति के खिलाफ संताल परगना में एक और हूल करने की जरूरत बतायी है.
गोड्डा : 161 वां हूल दिवस पर अमर शहीदों को नमन करते विभिन्न संगठनों ने संताल परगना में एक और हूल क्रांति की जरूरत बतायी है. जगह-जगह माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शहर के कारगिल चौक स्थित सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. गंगटा खुर्द में फुलो-झानो कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम का नेतृत्व ग्राम प्रधान सह कमेटी अध्यक्ष भरत हांसदा ने किया. बारी-बारी से लोगों ने माल्यार्पण कर पुष्प-अर्पित किया. अध्यक्ष श्री हांसदा, उपाध्यक्ष इश्वर हेंब्रम, पैट्रिक हांसदा ने कहा कि संताल परगना में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक और हूल की जरूरत है.
जिस तरह अंगरेजों को सिदो, कान्हू, चांद, भैरव, फूलो व झानो ने खदेड़ने का काम किया था. वक्ताओं ने कहा कि आदिवासी के बारे में सरकार नहीं सोच रही है. सिदो कान्हू के वंशज दर-दर की ठोकर खाने को विवश है. वर्ष में सिर्फ एक बार सरकार हूल दिवस पर बयानबाजी कर अपने कर्तव्य को इतिश्री कर लेती है. इसके बाद कमेटी की ओर से गोड्डा ब्लॉक स्थित फुलो झानो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया. मौके पर बलराम सोरेन, लखीराम, हेमलाल हेंब्रम, पैरु मुर्मू, मनचन हांसदा, शिवलाल मरांडी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement