गोड्डा काॅलेज हेलीपैड से सटे प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया
गोड्डा : गोड्डा में ग्रिड बनाये जाने की कवायद तेज हो गयी है. इसको लेकर मंगलवार की शाम दुमका से आये जीएम संचरण केवीएन सिंह सहित गोड्डा विधायक अमित कुमार मंडल, डीएफओ रामभरत, एसडीओ सौरभ कुमार सिन्हा व सीओ दीवाकर प्रसाद ने स्थल का निरीक्षण किया. इसके लिए गोड्डा काॅलेज हेलीपैड से सटे स्थल का प्रस्तावित ग्रिड को स्थापित किये जाने के लिए पदाधिकारियों द्वारा चिह्नित किया गया है. यह क्षेत्र जिला वन प्रमंडल में पड़ता है. ग्रिड बनाये जाने को लेकर आये पदाधिकारी व विधायक ने मंथन भी किया. प्रारंभिक तौर पर इस स्थल को ग्रिड बनाये जाने के लिए टीम ने उपयुक्त माना है.
ग्रिड को लेकर हो चुका है टेंडर
आये पदाधिकारियों ने बताया कि ग्रिड को लेकर टेंडर हो चुका है. ग्रिड के निर्माण के लिए स्थल का चयन भी रोड़ा है. ग्रिड बनाये जाने के लिये कुल 20 एकड़ जमीन की आवश्यकता विभाग को है. इसको लेकर ही फिलहाल समस्या बनी हुई है. स्थल उपलब्ध हो जाने पर यह काम तेजी से होगा. यदि सबकुछ ठीकठाक रहा तो ग्रिड निर्माण इस क्षेत्र के अत्यंत ही लाभकारी होगा. फिलहाल गोड्डा विद्युत सब स्टेशन सहित पोड़ैयाहाट, सुंदरपहाड़ी आदि प्रखंडों में धनकुंडा पावर ग्रिड से पावर सप्लाई होती है. जिसमें आये दिन खराबी आती रहती है. यदि उक्त स्थल पर ग्रिड का निर्माण किये जाने का मार्ग प्रशस्त हो जाता है तो इस क्षेत्र के लोगों की चिरप्रतिक्षित मांग पूरी होगी. प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत 220/132/33 केवी ग्रिड का निर्माण होगा. जिसकी क्षमता 100 केवीए वाली होगी. यह भी मालूम हो कि ग्रिड बनाये जाने को लेकर सबसे पहले मोतिया में स्थल का चयन किया गया था. आंशिक तौर पर काम भी हुआ लेकिन मामला कोर्ट में फंसने के बाद रोक दिया गया. इसके बाद से ग्रिड का काम खटायी में पड़ गया. तब से लेकर आज तक इस मामले को लेकर मंथन ही चल रहा है.