पिछले 48 घंटे में मिली महज छह घंटे बिजली
Advertisement
बरसात में भी रुला रही बिजली
पिछले 48 घंटे में मिली महज छह घंटे बिजली उपभोक्ताओं में भड़क रहा आक्रोश गोड्डा : गरमी के बाद अब बरसात में भी शहरवासियों को बिजली रुला रही है. बिना सूचना शहर की घंटों बिजली काट दी जाती है. इससे शहरवासियों में काफी आक्रोश है. शहर में बिजली व्यवस्था लचर हो गयी है. दो दिनों […]
उपभोक्ताओं में भड़क रहा आक्रोश
गोड्डा : गरमी के बाद अब बरसात में भी शहरवासियों को बिजली रुला रही है. बिना सूचना शहर की घंटों बिजली काट दी जाती है. इससे शहरवासियों में काफी आक्रोश है. शहर में बिजली व्यवस्था लचर हो गयी है. दो दिनों से बिजली आपूर्ति पूरी तरह से चरमरा गयी है. एक घंटे बारिश हुई की विभाग फॉल्ट होने का बहाना बनाकर घंटों बिजली देता है. शहर वासियों ने बताया कि 48 घंटे के दौरान विभाग द्वारा बमुश्किल पांच से छह घंटे ही बिजली दी गयी है. सुबह, दोपहर, शाम व रात में बिजली कब आती और कब जाती है पता नहीं चल पा रहा है.
कई मुहल्ले के लोग लो वोल्टेज की शिकायत तो कई फेज में बिजली नहीं होने के शिकायतें आम हो गयी है. याद रहे कि पिछले दो माह से विभाग गोड्डा-महगामा सप्लाइ लाइन दुरुस्त करने के नाम पर दिन भर बिजली काट कर काम कराता रहा. इससे आजिज लोगों द्वारा हंगामा करने के बाद विभाग ने नियमित आपूर्ति देने का वादा किया था. बावजूद इसके आपूर्ति में सुधार नहीं हो रहा है.
क्या कहते हैं उपभोक्ता
ऐसी बिजली व्यवस्था कभी नहीं देखी गयी है. जब से कार्यपालक पदाधिकारी ने योगदान दिया है. बिजली की स्थिति लचर हो गयी है. ऐसी स्थिति रही तो महिलाएं भी सड़क पर उतर प्रदर्शन करने लगेगी.
– बेणू चौबे, नेत्री
” बिजली नहीं रहने से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अब तो सीधे तौर पर विभाग लोगों को सताने का काम कर रहा है. जल्द ही उग्र आंदोलन किया जायेगा. ”
– दिनेश यादव, ग्रामीण
” कभी मरम्मत तो कभी फॉल्ट ठीक करने के नाम पर यहां की बिजली काट कर बंगाल सप्लाइ की जा रही है. अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. ऐसे में उपभोक्ताओं का गुस्सा भड़कना लाजिमी है.”
– विकास सिंह, ग्रामीण.
” बिजली की लचर आपूर्ति से बड़ा जन आंदोलन का संकेत मिल रहा है. अगर जनता सड़क पर आ गयी तो विभाग को सबक सिखा देगी. बिजली व्यवस्था में सुधार करने की जरूरत है.
– लतीफ अंसारी, सचिव, समाज सुधार मंच.
” जिला परिषद में 29 जून को बिजली विभाग के साथ सभी जिप प्रतिनिधि बैठक करेंगे. एक सप्ताह में अगर सुधार नहीं होती है तो बड़ा आंदोलन किया जायेगा. जनता के हित को ध्यान में रखते हुए विभाग को कार्य करना चाहिए. ”
– बसंती देवी, जिप अध्यक्ष.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement