28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व मुखिया की स्वीकृत योजना में फंसी नयी मुखिया

मामला मछिया सिमरडा पंचायत का गोड्डा : मछिया सिमरडा पंचायत की मुखिया पूनम देवी ने अपने उपर दर्ज किये गये एफआइआर को गलत बताया है. उन्होंने इस मामले की जांच करने की मांग डीसी व डीसीसी से की है. इस बाबत उन्होंने दोनों पदाधिकारी शुक्रवार को आवेदन दिया है. ज्ञापन में पूरे मामले को रखार […]

मामला मछिया सिमरडा पंचायत का

गोड्डा : मछिया सिमरडा पंचायत की मुखिया पूनम देवी ने अपने उपर दर्ज किये गये एफआइआर को गलत बताया है. उन्होंने इस मामले की जांच करने की मांग डीसी व डीसीसी से की है. इस बाबत उन्होंने दोनों पदाधिकारी शुक्रवार को आवेदन दिया है. ज्ञापन में पूरे मामले को रखार है. इसमें कहा है कि पूर्व मुखिया के कारनामे का खमियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है.
वित्तीय प्रभार नहीं रहने पर भी किया योजना का इकरारनामा!
मुखिया पुनम देवी ने आवेदन में उल्लेख किया है कि योजना संख्या 06/14-15 के तहत मनोज कुमार झा के घर से नकुल झा के खलिहान तक पक्का नाले का निर्माण किया गया है. इसकी प्राक्कलित राशि 1.99 लाख रुपये है. इस योजना की स्वीकृति मुखिया संजय कुमार झा ने दी थी. जबकि वे वित्तीय प्रभार में नहीं थे.
वित्तीय प्रभार में उपमुखिया नीलम देवी थी. इसके बाद भी योजना को स्वीकृति दी गयी. दूसरी ओर जिस समय योजना स्वीकृत हुई थी उस समय राशि भी कम थी. इसके अलावा पंचायत के वार्षिक कार्यकारिणी से भी योजना पास नहीं करायी गयी थी. इसका कोई रिकार्ड भी नहीं है.
लेकिन काम पूरा होने के बाद जब संवेदक ने राशि की मांग की मो प्रखंड से पंचायत के कर्मी आनाकानी करने लगे. आनन फानन में बीडीओ व बीपीआरओ ने नयी मुखिया पर राशि का भुगतान किये जाने का दबाव मौखिक रूप से बनाया. जब भुगतान के को लेकर आदेश बीडीओ से मांगा तो इसके बाद ही बीडीओ ने मामले को लेकर पंचायत के वर्तमान मुखिया पर योजना पूर्ण होने पर राशि का भुगतान नहीं करने का आरोप लगाते हुए एफआइआर दर्ज करा दिया. इस मामले की जांच होनी चाहिए.
वित्तीय प्रभार नहीं रहने के बावजूद पूर्व मुखिया ने दी योजना को स्वीकृति
डीसी व डीडीसी से मामले की जांच कराने की मांग
जांच के बाद होगी कार्रवाई
मामले की जांच करायी जा रही है. रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जायेगी.
कंचन भदोरिया, बीडीओ, सदर प्रखंड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें