15 दिनों के अंदर जवाब प्रस्तुत करने का दिया निर्देश
Advertisement
रैयतों की जमीन वापसी का दिया अल्टीमेटम
15 दिनों के अंदर जवाब प्रस्तुत करने का दिया निर्देश जिला प्रशासन के फैसलों से रैयतों में है खुशी रैयतों ने कहा काफी दिनों से लंबित थी मांग बोआरीजोर : बोआरीजोर के अंचलाधिकारी विजय प्रकाश मरांडी ने इसीएल प्रबंधन को नोटिस थमाया है. इसमें रैयतों से ली गयी जमीन को वापस करने का अल्टीमेटम दिया […]
जिला प्रशासन के फैसलों से रैयतों में है खुशी
रैयतों ने कहा काफी दिनों से लंबित थी मांग
बोआरीजोर : बोआरीजोर के अंचलाधिकारी विजय प्रकाश मरांडी ने इसीएल प्रबंधन को नोटिस थमाया है. इसमें रैयतों से ली गयी जमीन को वापस करने का अल्टीमेटम दिया गया है. इसके लिए इसीएल प्रबंधन को 15 दिनों का समय भी दिया गया है. अपर समाहर्ता अनिल कुमार तिर्की के ओर से इसीएल को भेजे गये
पत्र के आलोक में सीओ ने इसीएल को नोटिस देते कहा है कि सीबी एक्ट के तहत इसीएल द्वारा रैयतों की जमीन से कोयला निकालने का काम पूरा कर लिया गया है. उक्त जमीन की सूची के साथ जल्द ही मिट्टी भरने काम कर पूरा कर रैयतों को वापस करने का निर्देश दिया है. 15 दिनों के अंदर जवाब प्रस्तुत किये जाने का निर्देश इसीएल प्रबंधन दिया गया है.
सिमड़ा के लोगों में खुशी
अपर समाहर्ता के इस फैसले का सिमड़ा के रैयतों ने स्वागत किया है. सिमड़ा फबियानुस मरांडी, मरियानुस, प्रेमचंद्र मरांडी व पंकज आदि ने बताया कि इस क्षेत्र के लोगों के लिए लंबित मांग है. यदि यह फैसला लागू हो जाता है तथा इसीएल प्रबंधन रैयतों की जमीन लौटा देगा तो यह बड़ा फैसला साबित होगा.
200 एकड़ से जमीन होगी वापस!
यदि इसीएल प्रबंधन जिला प्रशासन के फैसलों पर अमल करता है तो तकरीबन 200 एकड़ से ऊपर जमीन फिलहाल रैयतों को वापस कर दिया जायेगा. मालूम हो सीबी एक्ट के तहत भूमि रैयतों की जमीन सकुशल वापस करने का प्रावधान है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement