गोड्डा : गोड्डा जिला के कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता राजेश झा उर्फ बबलू झा का रविवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वे 49 वर्ष के थे. रविवार सुबह नौ बजे उन्हें छाती में दर्द महसूस हुआ. इसके बाद उन्होंने गैस की दवा खा ली. इसके बाद चिकित्सक के पास पहुंचे. इलाज के क्रम में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. मौत की खबर के बाद लोगों की भीड़ क्लीनिक में पहुंची. इसके बाद शव को उनके निजी आवास साकेतपुरी लाया गया. यहां सैकड़ों की संख्या में सभी पार्टी, समुदाय व समाज के लोग पहुंचे.
Advertisement
दिल का दौरा पड़ने से निधन
गोड्डा : गोड्डा जिला के कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता राजेश झा उर्फ बबलू झा का रविवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वे 49 वर्ष के थे. रविवार सुबह नौ बजे उन्हें छाती में दर्द महसूस हुआ. इसके बाद उन्होंने गैस की दवा खा ली. इसके बाद चिकित्सक के पास पहुंचे. इलाज […]
सरल स्वभाव के थे बबलू झा
49 वर्षीय बबलू झा कांग्रेस से करीब 25 वर्षों से जुड़े थे. विभिन्न पदों पर रहने के साथ पूर्व जिला प्रवक्ता के पद पर भी लगातार रहे थे. बबलू झा मेहरमा प्रखंड के घोसीचक गांव के प्रधान भी थे. छह भाइयों में सबसे बड़े बबलू झा थे. उनका पुत्र व पुत्री बाहर रहकर पढ़ाई कर रहे हैं. उनके सबसे छोटे भाई सज्जन झा नगर पंचायत गोड्डा में वार्ड पार्षद है. उनके निधन की खबर सुनने के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, महगाम कांग्रेस पूर्व विधायक राजेश रंजन,
पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो जयकांत ठाकुर, बिंदु मंडल, सच्चिदानंद झा, जगधात्री झा, अरविंद झा, नौसाद आलम ,झामुमो नेता राजेश मंडल, भाजपा नेता राजेश झा आदि पहुंचे. कांग्रेस की जिलाध्यक्ष दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि गोड्डा कांग्रेस के लिये आज का दिन सबसे बुरा है. उनकी क्षति अपूरणीय है. उन्होंने कांग्रेस के वफादार सिपाही की तरह काम किया है. उनकी मृत्यु से पार्टी को बड़ा झटका लगा है. राजद प्रदेश अध्यक्ष पूनम झा गुड्डी ने भी बबलू झा के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement