गोड्डा : गोड्डा जिला भाजपा महामंत्री रामारमण उर्फ मुनचुन झा ने पत्र जारी कर कहा है कि गोड्डा विधानसभा उपचुनाव में राजद प्रत्याशी को समर्थन देने वाले पोड़ैयाहाट विधायक की जनता के बीच नहीं चली. हार के बाद से हताश होकर सांसद के खिलाफ अनर्गल बयान दे रहे हैं.
कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जिस त्रिवेणी बीयर का आॅनलाइन शिालान्यास किया गया था. दुबारा श्री यादव उसी शिलापट्ट पर नारियल फोड़ रहे हैं. सांसद की ओर से त्रिवेणी बीयर का पक्कीकरण का काम की स्वीकृति दिलायी गयी है. कहा कि विधायक श्री यादव इससे पहले गोड्डा कृषि काॅलेज, आइटीआइ, नर्सिंग काॅलेज, बीएड काॅलेज, सभी सांसद की पहल पर हुई है.