गोड्डा : शहर के अांबेडकर नगर मुहल्ले में रविवार की रात करीब एक बजे निरंजन मंडल के घर से पशु की चोरी हुई. रात्रि के वक्त दो पशुओं को पिकअप वाहन पर लोड करने का प्रयास किया जा रहा था. हालांकि लोगों के जग जाने के कारण चोर केवल एक पशु लेकर भाग निकले . घटना के बाद निरंजन मंडल रविवार की रात पीछा कर सरकंडा के बैरियर तक गया. वहां पेट्रोलिंग कर रहे पुलिस पदाधिकारी को इसकी सूचना दी.
जिसके बाद पुलिस की गश्ती टीम सोमवार की सुबह पांच बजे पहुंच कर मामले की पुरी जानकारी ली. सोमवार को निरंजन मंडल ने घटना को लेकर नगर थाना में आवेदन देने गये. पांच घंटे के मशक्कत के बावजूद उसे रिसीविंग नहीं मिल पायी है. उन्हें वापस लौटा दिया गया. बताया कि दिन भर थाना में रहने के बावजूद उनके मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो पायी है. मुंशी नगर थाना प्रभारी रमन कुमार ने बताया कि थाना में आवेदन दिये जाने के बाद एसआइ बीएन ठाकुुर को भेजा गया था. जांच कर ली गयी है.