गोड्डा : बम कांड के छह दिन बाद सांसद निशिकांत दुबे शनिवार को चिलौना गांव पहुंचे. यहां उन्होंने पीड़ित परिवारों का हाल जाना और उन्हें ढाढ़स बंधाया. सांसद ने कहा कि बम कांड के पीड़ित परिवारों को सर्वप्रथम इंदिरा आवास का लाभ दिया जायेगा. अंजु के पिता प्रदीप साह को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि यह घटना दु:खद है. जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया है, वे जल्द पकड़े जायेंगे.
पुलिस ने अपराधियों की पहचान कर ली है. वे जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होंगे. वहीं मुखिया प्रतिनिधि श्रीकांत साह को भी पीड़ितों को हर संभव मुहैया कराये जाने को कहा. इस अवसर पर एसडीपीओ अभिषेक कुमार, इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय,भाजपा नेता नरेंद्र चौबे, प्रेमनंदन मंडल, मुनचुन झा, कृष्ण कन्हैया, प्रेम झा, शिवेश वर्मा, पवन झा, पवन साह, मोनी ठाकुर आदि थे.