24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूछताछ तक सिमटी बच्चों की मौत की दास्तां

चिलौना बम कांड . घटना के पांच दिन बाद भी नहीं पकड़ा जा सका एक भी आरोपित गोड्डा : छिया पंचायत के चिलौना गांव में हुए बम विस्फोट में तीन मासूम की जान चली गयी. पूरा इलाका बच्चों की मौत से गमगीन है. लेकिन घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस मामले […]

चिलौना बम कांड . घटना के पांच दिन बाद भी नहीं पकड़ा जा सका एक भी आरोपित

गोड्डा : छिया पंचायत के चिलौना गांव में हुए बम विस्फोट में तीन मासूम की जान चली गयी. पूरा इलाका बच्चों की मौत से गमगीन है. लेकिन घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस मामले की तह तक नहीं पहुंच सकी है. इन बच्चों की मौत की दास्तां पुलिसिया फाइल में अब तक महज पूछताछ तक ही सिमट कर रह गयी है.
वहां बम किसने छिपा कर रखा, उसका मकसद क्या था इसका खुलासा अब तक नहीं किया जा सका है. इस मामले में अब तक जो पुलिसिया कार्रवाई हुई है वो किसी ठोस नतीजे की ओर इशारा नहीं कर रही. पुलिस तो कहती है जांच प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. आरोपित की भी पहचान कर ली गयी है. लेकिन पुलिस अब तक उसे नहीं पकड़ पायी है यह पुलिसिया व्यवस्था पर बड़ा सवाल दाग रही है. पुलिस अब तक अंधेरे में तीर चला रही है.
पुलिस की मानें तो उक्त जगह पर रखा गया बम चुनाव में दहशत पैदा करने के मकसद से लाया गया होगा या फिर किसी जमीन विवाद मामले में आपराधिक घटना को अंजाम देने के मकसद से रखा गया होगा. उधर इस बमकांड ने पूरे इलाके को झकझाोर कर रख दिया है. घटना 30 मई की है. बम फटने से एक बच्चे आयुष की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि भागलपुर के मायागंज अस्पताल में इलाजरत अंजू की मौत 31 मई को और पूजा की मौत एक जून को हो गयी. तीन िदन तक एक-एक कर बच्चों के शव के अंतिम संस्कार का जो सिलसिला था उसने गम के घाव को कुरेदने का ही काम किया है.
हालांकि पुलिस प्रशासन ने इस बम कांड की गुत्थी सुलझाने के लिए नगर थाना इंस्पेक्टर अरुण राय के नेतृत्व में टीम भी गठित की है. उधर बच्चों की मौत के गम में परिजनों के आंसू नहीं सूख रहे हैं. आयुष व पूजा दोनों भाई बहन थे. एक बच्ची अंजू उसी गांव की थी. पूजा के दादा कैलू यादव इस घटना से मर्माहत है. कैलू यादव ही पोते आयुष का क्रिया कर्म कर रहे हैं.
” घटना को लेकर पुलिस अपनी ओर से जांच प्रक्रिया पूरी ली है, संबंधित व्यक्ति की पहचान भी कर लिया गया है, लेकिन अब तक पकड में नहीं आया है. पकड़ाने के बाद ही घटना के बारे में सही तथ्य की जानकारी मिल पायेगी.
– संजीव कुमार , एसपी गोड्डा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें