28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा में बम फटा, सात वर्षीय बच्चे की मौत, दो गंभीर

गोड्डा : सोमवार की सुबह गोड्डा मुफस्सिल थानांतर्गत चिलौना गांव में बम विस्फोट हाेने से सात वर्षीय आयुष की मौत हो गयी. घटना सुबह साढ़े सात बजे की है. घटना में आयुष ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था. वहीं दो अन्य बच्चियां छह वर्षीय पूजा कुमारी व अंजु कुमारी गंभीर रूप से घायल […]

गोड्डा : सोमवार की सुबह गोड्डा मुफस्सिल थानांतर्गत चिलौना गांव में बम विस्फोट हाेने से सात वर्षीय आयुष की मौत हो गयी. घटना सुबह साढ़े सात बजे की है. घटना में आयुष ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था. वहीं दो अन्य बच्चियां छह वर्षीय पूजा कुमारी व अंजु कुमारी गंभीर रूप से घायल है. प्राथमिक इलाज किये जाने के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिये भागलपुर रेफर कर दिया गया है.

गोड्डा में बम फटा…
दोनों की हालत गंभीर है. घायल अंजु का दायां हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया है. वहीं अंजु का पैर व चेहरा झुलस गया है. दोनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
लावारिस थैले में रखा था बम : बताया जाता है कि आंगनबाड़ी केंद्र से 100 मीटर की दूरी पर एक पुलिया के समीप एक लावारिस थैला में बम रखा था.
मां के लौटते ही बच्चे भी पीछे-पीछे घर लौट रहे थे : आयुष की मां बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र, चिलौना पहुंचा कर घर लौट गयी थी. इसके बाद बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र, चिलौना से लौट रहे थे. इसी बीच बच्चों की नजर पुलिया के नजदीक पड़े थैले पर पड़ी. बच्चे थैला का देखने के लिए ज्योंही खोला बम विस्फोट हो गया.
बम के स्प्रिंटल मिले : बम विस्फोट में घायल बच्चियों के शरीर से इलाज के क्रम में बम के स्प्रिंटल मिले हैं. इसमें कांच, टीन व पत्थर आदि मिले हैं. यह दोनों घायल बच्चियां पूजा व अंजु कुमारी के शरीर से निकाला गया है. बमुश्किल से दोनों बच्चियों का प्राथमिक इलाज किया गया है.
पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज : बम फटने की घटना के मामले में पुलिस ने मृत बच्चे के पिता विभीषण कुमार यादव के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है. मुफस्सिल थाना कांड संख्या 72/16 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्रभारी थाना प्रभारी उपेंद्र रजक ने बताया कि बयान में विभीषण ने बताया है कि आंगनबाड़ी स्कूल से लौटने के क्रम में उनका बेटा बम की चपेट में आ गया. बम की आवाज सुनकर सभी लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा की सभी खून से लथपथ हैं. पुलिस ने भादवि 323, 324, 326, 307, 302, 120 बी 3,4,5 अवैध विस्फोटक अधिनियम का मामला दर्ज किया है.
आंगनबाड़ी केंद्र से लौट रहे थे बच्चे
आंगनबाड़ी केंद्र से 100 मीटर की दूरी पर पुलिया के समीप लावारिस थैले में रखा बम हुआ विस्फोट
बम विस्फोट में बच्चों के हाथ-पैर जख्मी
प्राथमिकी दर्ज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें