गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरना पुल के पास शुक्रवार को अनियंत्रित ऑटो पलटी गयी. इस घटना में ऑटो में सवार एक यात्री की मौत हो गयी और अन्य चार लोग घायल हो गये. ऑटो महगामा से गोड्डा की ओर आ रही थी. इसी दौरान हरना पुल के पास ऑटो पलट गयी.
इस घटना में घायल महगामा के चासर गांव निवासी झुलो सिंह (70) की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. वहीं ऑटो में सवार अन्य लोगों में सचिन कुमार (22), धनो राय (62), प्रदीप राय (42), संजीव कुमार (38) घायल हो गये. सभी घायल चासर व आसपास के गांव के रहने हैं.
परिजनों के विलाप से गूंजा अस्पताल
सड़क दुर्घटना में घायल झुलो राय की मौत अस्पताल में हो गयी. मौत के बाद परिजनों के विलाप से अस्पताल परिसर मातम में बादल गया. उसकी बेटी बेटी मीरा देवी, इंदिरा देवी आदि का रो-रोकर बुरा हाल था.
शादी का माहौल गम में बदला
परिजनों ने बताया कि झुलो सिंह महगामा से सदर प्रखंड के पकड़िया गांव अपनी बेटी के घर शादी समारोह में जा रहे थे. शादी की खुशी का माहौल गम में बदल गया. मृतक झुलो सिंह के दो पुत्र जर्नादन सिंह, अनंत लाल सिंह सहित नाती पौता-पौती से पूरा भरा परिवार है.