मांग. अनुसचिवीय कर्मी गये अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
18 सूत्री मांगों को लेकर अनुसचिवीय कर्मी साेमवार से बेमियादी हड़ताल पर चले गये.इस कारण काम पर भी असर पड़ा है. वहीं कर्मियों ने धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ माेरचा खोल दिया है.
गोड्डा : 18 सूत्री मांगों को लेकर अनुसचिवीय राज्य स्तरीय संघर्ष मोरचा के बैनर तले जिले के कई कर्मी सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. मोरचा के जिला सचिव रविशंकर कुमार के नेतृत्व में अनुसचिवीय कर्मियों ने पहले दिन समाहरणालय के सामने धरना दिया. अध्यक्षता जिला सचिव रविशंकर कुमार ने की. इस दौरान कर्मियों ने बताया कि समाहरणालय संवर्ग के लिये सरकार आज तक नियमावली तक नहीं बना पायी.
कार्यकारी अध्यक्ष मो मोजाहिद ने धरना प्रदर्शन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कर्मियों के लिये बनी उच्च स्तरीय जांच कमेटी की अनुशंसा फाइलों में बंद है. इसे आज तक लागू नहीं किया गया. इसको लेकर गतिरोध है. कर्मियों ने कहा कि सेवा नियमावली में कई विसंगतियां हैं. समाहरणालय संवर्ग कर्मियों के लिये सही ढंग से ग्रेड पे आदि लागू नहीं किया गया है. इसके लिए पहले भी आंदोलन किया गया था,
जो आज तक पूरा नहीं किया गया. सभी कर्मी ठगा सा महसूस कर रहे हैं. हर बार कर्मियों की आवाज को दबाने का काम किया जाता है. इस अवसर पर रविशंकर कुमार, राजीव लोचन, राकेश कुमार झा, विकास ठाकुर, अमित कुमार, आलोक कुमार, संजय सिंह, आशुतोष, श्रीलाल सोरेन, लक्ष्मण झा आदि थे.