31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंदनिया व लोहसिंगना में हो रहा अवैध खनन

वन विभाग की टीम ने किया पहाड़ का निरीक्षण, कहा बोआरीजोर : बोआरीजोर वन क्षेत्र की टीम ने रेंजर रामचंद्र पासवान के नेतृत्व में बुधवार को चंदनिया पहाड़ व लोहसिंगना पहाड़ का निरीक्षण किया. रेंजर श्री पासवान ने बताया कि दोनों पहाड़ी क्षेत्र में अवैध माइनिंग हो रही है. लेकिन वन विभाग की जमीन पर […]

वन विभाग की टीम ने किया पहाड़ का निरीक्षण, कहा

बोआरीजोर : बोआरीजोर वन क्षेत्र की टीम ने रेंजर रामचंद्र पासवान के नेतृत्व में बुधवार को चंदनिया पहाड़ व लोहसिंगना पहाड़ का निरीक्षण किया. रेंजर श्री पासवान ने बताया कि दोनों पहाड़ी क्षेत्र में अवैध माइनिंग हो रही है. लेकिन वन विभाग की जमीन पर अवैध माइनिंग नहीं की जा रही है. माइनिंग पदाधिकारी को दूरभाष पर जानकारी दी गयी है. माइनिंग पदाधिकारी ने कहा है कि वन विभाग व खनन विभाग के संयुक्त छापेमारी अभियान चला कर अवैध माइनिंग को बंद कराया जायेगा.
अवैध पत्थर निकाल कर माफिया काट रहे चांदी : लोहसिंगना पहाड़ व चंदनिया पहाड़ में माफियाओं द्वारा लगभग सात आठ माह से पत्थर का अवैध उत्खनन किया जा रहा है. इससे विभाग काे लाखों का राजस्व नुकसान हो रहा है. वहीं माफिया की चांदी कट रही है.
” दोनों पहाड़ी क्षेत्र से अवैध रूप से पत्थर निकाल कर सड़क पुलिया निर्माण में लगाया जा रहा है. इस मामले में कनीय अभियंता को पत्राचार किया जायेगा. खनन विभाग व वन विभाग की टीम द्वारा पहाड़ पर छापेमारी कर अवैध खनन को पूरी तरह से बंद करा दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें