आफत गोड्डा-धनकुंडा मेन लाइन में आयी खराबी
गोड्डा : जिले में मंगलवार की देर रात आयी हल्की सी आंधी, पानी के बाद जिले में विद्युत व्यवस्था चरमरा गयी. लोगों को देर रात तक बिजली मिल पायी. वहीं गुरुवार की सुबह से ही बिजली नदारद है. सुबह आधे घंटे तक ही शहरवासियों को बिजली नसीब हो पायी. इसके बाद से बिजली नदारद रही. लगभर 18 से 20 घंटे तक पावर कट रहा. सुबह साढ़े ग्यारह बजे से धनकुंडा-गोड्डा संचरण लाइन में आयी खराबी के कारण जिला मुख्यालय सहित गोड्डा, सुंदरपहाड़ी, पंजवारा व पोड़ैयाहाट फीडर में दिन भर बिजली नहीं मिल पायी. बगैर बिजली के लोगों का जीना मुहाल हो गया है. गरमी आते ही महगामा-धनकुंडा मेन लाइन की हालत खस्ता हो जाती है. आये दिन कुछ न कुछ खराबी के कारण बिजली ब्रेकडाउन हो जाता है.
गुरुवार को भी दिन भर बिजली नदारद रही. गरमी के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है. दोपहर में तकरीबन साढ़े तीन बजे के बाद बिजली व्यवस्था दुरुस्त हो पायी. जो देर शाम तक भी बहाल नहीं हो पायी. काम कर रहे बिजली कर्मियों ने बताया कि पथरगामा-नूनाजोर के बीच आयी खराबी के कारण बिजली खराब रही. कर्मियों ने बताया कि बहियार में आयी तेज आंधी, पानी व वज्रपात के कारण मेन लाइन में खराबी आयी है. देर शाम तक पेेट्रोलिंग किया जा रहा था. 33 केवी में आयी खराबी जिले में नयी कोई घटना नहीं है. महीने में चार से पांच बार खराबी आना आम हो गयी है.