शिविर. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 400 गर्भवती की हुई जांच
पीएम के निर्देश पर मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाने की स्वास्थ्य विभाग ने पहल शुरू कर दी है. सोमवार को शिविरि लगा कर विभिन्न अस्पतालों में प्रसव पीड़ित महिलाओं की जांच की गयी.
गोड्डा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाने की पहल शुरू कर दी गयी है. इस क्रम में सोमवार को सदर अस्पताल में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान को लेकर एक दिवसीय एएनएसी जांच शिविर का आयोजन किया गया. डीएस डॉ तरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि शिविर में डॉ प्रभा रानी, डॉ निर्मला बेसरा, डॉ किरण जायसवाल ने लगभग 400 गर्भवती का परीक्षण किया. इसके बाद आवश्यक सलाह दी गयी. इस जांच से मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाने पर बल दिश गया है. डॉ मिश्रा ने बताया कि शिविर में सभी जांच व अल्ट्रा साउंड की सुविधा नि:शुल्क दी गयी.
यह जांच हुई : जांच शिविर में गर्भवती का सेकेंड एएनसी, थर्ड एएनएसी, फोर्थ एएनसी की जांच की गयी. इसमें हीमोग्लोबिन, एचआइवी, ब्लड ग्रुप, आरएच, वीडीआरएल, सुगर, बीपी, बुखार आदि है. साथ ही गर्भवती की फर्स्ट जांच नियमित टीकाकरण स्थल पर ही किया गया.
सभी सीएचसी में भी लगा शिविर
जिले के सभी सीएचसी के अलावा पीएचसी में भी गर्भवती की एएनसी जांच की गयी. इसको लेकर गर्भवती की भीड़ लगी रही. डीएस डॉ मिश्रा ने बताया कि हर माह के नौ तारीख को यह जांच शिविर लगाया जायेगा.
भारी संख्या में जुटी महिलाओं की बीपी, सुगर व हीमोग्लोबिन की हुई जांच
सदर अस्पताल में सीजर वार्ड की सुविधा जल्द
डीएस डॉ मिश्रा ने बताया कि सदर अस्पताल की व्यवस्था को सुदृढ़ करने का काम किया जा रहा है. जल्द ही गर्भवती को छह बेड के सीजर वार्ड की सुविधा जल्द ही मिलने वाली है. इस दिशा में कार्य चल रहा है. शल्य प्रसव के बाद इस वार्ड में गर्भवती को एक बेड व नवजात शिशु को एक बेड की सुविधा दी जायेगी. सीजर वार्ड में नवजात व प्रसूता की देखभाल के लिए केवल एक ही अभिभावक के प्रवेश करने की इजाजत रहेगी.