महगामा : महगामा के लाल बगीचा में खेतौरी समुदाय की बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान खेतौरी जाति के ज्योतिष चंद्र सिंह ने कहा कि राज्य सरकार घटवार व खेतौरी जाति को एसटी जाति में शामिल करने को लेकर गंभीर नहीं है. खेतौरी जाति के लोग आर्थिक व समाजिक रूप से पिछड़े हैं. फिर भी रघुवर सरकार गंभीर नहीं है. केंद्र सरकार ने खेतौरी जाति को लेकर रिपोर्ट मांगी थी, परंतु सिर्फ घटवार को सूची में शामिल किया गया.
केंद्र सरकार के पत्र में खेतौरी समाज को प्राथमिकता सूची में शामिल करना है. खेतौरी जाति रघुवर सरकार को सबक सिखायेगी. एसटी में शामिल नहीं किये जाने को लेकर समाज में रोष है. बताया कि गोड्डा विस उप चुनाव का विरोध खेतौरी जाति के लोग करेंगे. इस अवसर पर हजारी सिंंह, अनिता देवी, वीरेंद्र बहम, भुकन सिंह, मनोज सिंह, अनिता देवी, गुरु चरण राय आदि थे.