गोड्डा : झामुमो के जिला अध्यक्ष राजेश मंडल ने पत्र जारी कर कहा कि विधान सभा उपचुनाव को लेकर 27 अप्रैल को स्थानीय पार्टी कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक रखी गयी है. इसमें जिले के कार्य समिति सदस्यों के अलावा प्रखंड व पंचायत कमेटी के सदस्य सामिल रहेेंगे. 29 को प्रत्याशी नामांकन परचा दाखिल करेंगे. इस पर भी बातचीत की जायेगी
Advertisement
चुनाव तैयारी को ले झामुमो की बैठक 27 को
गोड्डा : झामुमो के जिला अध्यक्ष राजेश मंडल ने पत्र जारी कर कहा कि विधान सभा उपचुनाव को लेकर 27 अप्रैल को स्थानीय पार्टी कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक रखी गयी है. इसमें जिले के कार्य समिति सदस्यों के अलावा प्रखंड व पंचायत कमेटी के सदस्य सामिल रहेेंगे. 29 को प्रत्याशी नामांकन परचा दाखिल करेंगे. इस […]
गोड्डा विस उपचुनाव में हुये नामांकन प्रक्रिया में संजय प्रसाद यादव के नामांकन की प्रक्रिया खत्म होने के बाद जयप्रकाश प्रसाद ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में परचा डाला. इन्होंने एक सेट में नामांकन किया. अंतिम क्षण में नामांकन करने श्री प्रसाद पहुंचे थे. एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी सौरभ कुमार सिन्हा ने नामांकन लिया. जयप्रकाश गिरिडीह के सरिया गांव के रहने वाले हैं. इनके साथ कुल पांच प्रस्तावक भी आये थे. इन्होंने बताया कि वह चुनाव एक मिशन के तहत लड़ रहे हैं.
बिहार व झारखंड के न्यायालय में 20 से अधिक आपराधिक मामले लंबित हैं संजय यादव के खिलाफ
राजद की ओर से गोड्डा विधानसभा उप चुनाव के लिए नामांकन करने वाले संजय यादव ने जाे ब्योरा पेश किया है उसके अनुसार श्री यादव करोड़ों के मालिक हैं और करीब बीस से अधिक मामले झारखंड व बिहार के न्यायालयों में लंबित हैं. बिहार के बांका में उन्होंने अपने व पत्नी के नाम से करीब 60 एकड़ जमीन खरीद कर रखे हैं. चल अचल संपत्ति में वे करीब तीन करोड़ की संपत्ति शपथ नामा में दर्ज किया है. विभिन्न न्यायालयों में लंिबत मामलों में मारपीट व सरकारी कामकाज में बाधा डालने का मामला सहित अन्य लंबित हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement