विस उपचुनाव. सियासी पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर डीसी ने कहा
Advertisement
आचार संहिता का करें कड़ाई से करें अनुपालन
विस उपचुनाव. सियासी पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर डीसी ने कहा 24 घंटे के अंदर सरकारी भवनों से हटाये जायेंगे बैनर-पोस्टर गोड्डा : विधानसभा उपचुनाव की घोषणा होते ही डीसी अरिवंद कुमार ने अपने कार्यालय में विभिन्न सियासी पार्टी के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होने पर प्राथमिकी […]
24 घंटे के अंदर सरकारी भवनों से हटाये जायेंगे बैनर-पोस्टर
गोड्डा : विधानसभा उपचुनाव की घोषणा होते ही डीसी अरिवंद कुमार ने अपने कार्यालय में विभिन्न सियासी पार्टी के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होने पर प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही है. उन्होंने चुनाव प्रक्रिया समेत चुनाव खर्च व प्रचार-प्रसार के नियम की जानकारी दी.
गोड्डा : विधानसभा उपचुनाव की घोषणा होने के दूसरे दिन बुधवार को देर शाम विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ अपने कार्यालय कक्ष में बैठक करते डीसी अरविंद कुमार ने कहा कि विस क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन किया जायेगा.
उन्होंने प्रतिनिधियों से कहा कि वे 24 घंटे के अंदर सरकारी स्थलों पर लगाये गये बैनर अथवा पोस्टर को हटा लें. वहीं यह भी बताया कि राजनीतिक दलों को निजी भवनो पर पोस्टर, बैनर अथवा झंडा लगाये जाने के लिए भवन मालिकों की अनुमति लेनी होगी. गड़बड़ी पकड़े जाने पर इसे आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
वहीं चुनाव प्रचार के लिए प्रयुक्त वाहनों में लाउडस्पीकर आदि के प्रयोग की अनुमति लेने की बात कही. उन्होंने बताया कि इसके लिए आचार संहिता कोषांग का गठन कर लिया गया है. अनुमति के बाद ही वाहनों का प्रयोग कर सकेंगे. साथ ही कहा कि किसी भी हाल में गड़बड़ी नहीं बरदाश्त की जायेगी. चुनाव खर्च का हिसाब व्यय लेखा कोषांग में देना होगा. इस पर नजर भी नजर रखी जायेगी. बैठक में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी राजीव कुमार, डीडीसी रंजन चौधरी, एसी अनिल तिर्की, एसडीओ सौरव कुमार सिंहा मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement